कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से दुनियाभर में अब तक 5 लाख मौतें, डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता
जेनेवा, 9 फरवरी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जानकारी दी है कि कोरोना महामारी के ओमिक्रॉन संस्करण की खोज के बाद से पांच लाख मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। डब्ल्यूएचओ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद से परे है।
Live Q&A on #COVID19 and Omicron sub-variant BA.2 with Dr @mvankerkhove and @DrAbdiMahamud. #AskWHO https://t.co/NVQMa8HHk7
— World Health Organization (WHO) (@WHO) February 8, 2022
पिछले वर्ष नवंबर से ओमिक्रॉन के 13 करोड़ संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है
डब्ल्यूएचओ के घटना प्रबंधक डॉ. आब्दी महमूद ने कहा, ‘नवंबर के अंत में ओमिक्रॉन को चिंता का एक प्रकार घोषित किए जाने के बाद से वैश्विक स्तर पर इस वैरिएंट के 13 करोड़ मामले और 500,000 मौतें दर्ज की गई हैं। तब से इसने दुनिया के प्रमुख कोविड संस्करण के रूप में डेल्टा को तेजी से पछाड़ दिया है क्योंकि यह अधिक पारगम्य है। तेजी से फैलता है। हालांकि यह कम गंभीर बीमारी का कारण प्रतीत होता है।’
प्रभावी टीकों के युग में आधे मिलियन लोग मर गए
डॉ. महमूद ने डब्ल्यूएचओ के सोशल मीडिया चैनलों पर एक लाइव बातचीत में कहा, ‘प्रभावी टीकों के युग में आधे मिलियन लोग मर गए, यह वास्तव में कुछ है। जब हर कोई कह रहा था कि ओमिक्रॉन हल्का है, वे इस बात से चूक गए कि इसका पता चलने के बाद से आधा मिलियन लोग मारे गए हैं। यह दुखद से परे है।’
कई देशों ने ओमिक्रॉन के अपने शिखर को अब तक पार नहीं किया
कोविड -19 पर डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख डॉ. मारिया वान केरखोव ने कहा कि ज्ञात ओमिक्रॉन मामलों की संख्या आश्चर्यजनक थी, जबकि सही संख्या बहुत अधिक होगी। मारिया ने कहा, ‘हम अब भी इस महामारी के बीच में हैं। कई देशों ने अब तक ओमिक्रॉन के अपने शिखर को पार नहीं किया है।’ केरखोव ने कहा कि वह इस बात से बेहद चिंतित हैं कि लगातार कई हफ्तों तक मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है।