1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नव वर्ष के जश्न में सराबोर दुनिया : सबसे पहले न्यूजीलैंड ने भव्य आतिशबाजी के साथ 2026 का किया स्वागत
नव वर्ष के जश्न में सराबोर दुनिया : सबसे पहले न्यूजीलैंड ने भव्य आतिशबाजी के साथ 2026 का किया स्वागत

नव वर्ष के जश्न में सराबोर दुनिया : सबसे पहले न्यूजीलैंड ने भव्य आतिशबाजी के साथ 2026 का किया स्वागत

0
Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। नव वर्ष 2026 के स्वागत को तैयार दुनियाभर के देशों में जश्न का दौर शुरू हो चुका है। इस क्रम में सबसे पहले पाताल नगरी यानी न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड स्थित देश की सबसे ऊंची इमारत स्काई टॉवर से भव्य आतिशबाजी से 2026 का स्वागत किया। ऑकलैंड के सेंटर में खराब मौसम के बावजूद यह नव वर्ष मनाने वाला पहला बड़ा शहर बन गया।

उल्लेखखनीय है कि दक्षिण प्रशांत के देश सबसे पहले नए साल का स्वागत करते हैं, और लगभग 1.7 मिलियन लोगों वाले ऑकलैंड में आधी रात (भारतीय समय से 7.30 घंटे आगे) न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में जश्न शुरू होने से 18 घंटे पहले होती है।

पांच मिनट के इस शानदार शो में 240-मीटर (787-फुट) ऊंचे स्काई टॉवर के कई लेवल से लगभग 3,500 पटाखे चलाए गए। हालांकि, बारिश और संभावित आंधी-तूफान के अनुमान के कारण बुधवार को न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में कई छोटे कम्युनिटी इवेंट रद कर दिए गए।

मास शूटिंग की छाया में ऑस्ट्रेलिया का नया साल

वहीं ऑस्ट्रेलिया का पूर्वी तट न्यूजीलैंड के दो घंटे बाद 2026 का स्वागत करेगा, सिडनी में पिछले लगभग तीन दशकों में देश की सबसे घातक मास शूटिंग के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच नए वर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाया जा रहा है। यह जश्न गत 14 दिसम्बर को बॉण्डी बीच पर हनुक्का गैदरिंग में दो बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी के दो सप्ताह बाद हो रहा है, जिसमें 15 लोग मारे गए थे और कम से कम 40 लोग घायल हो गए थे। इस हमले ने देश के सबसे बड़े शहर में होने वाले सेलिब्रेशन पर दुख की छाया डाल दी है।

सिडनी हार्बर ब्रिज पर पुलिस बल की मौजूदगी में हजारों लोग एकत्र

सिडनी हार्बर ब्रिज पर बुधवार की शाम होने वाले सालाना आतिशबाजी शो के लिए सिडनी के वॉटरफ्रंट पर भारी पुलिस मौजूदगी के बीच हजारों लोग इकट्ठा हुए। इस इवेंट में पहली बार, कई पुलिस अधिकारियों को खुलेआम रैपिड-फायर राइफलें ले जाते हुए देखा गया।

बॉण्डी बीच हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

आधी रात से एक घंटा पहले, बॉण्डी बीच हमले के पीड़ितों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी, साथ ही पुल के खंभों पर मेनोराह की तस्वीरें प्रोजेक्ट की जाएंगी। आयोजकों ने लोगों से हार्बर के पार अपने फोन की टॉर्च जलाकर ऑस्ट्रेलिया के यहूदी समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने का भी आग्रह किया है।

न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर की निवासियों से सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने की अपील

न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने निवासियों से आग्रह किया कि वे डर के कारण सार्वजनिक समारोहों से दूर न रहें, और चेतावनी दी कि चरमपंथी कम भीड़ को अपनी जीत मानेंगे। मिन्स ने पत्रकारों से कहा, ‘हम ऐसी स्थिति में नहीं हो सकते, जहां यह भयानक, आपराधिक, आतंकवादी घटना हमारे खूबसूरत शहर में हमारे जीने के तरीके को बदल दे। हमें इस भयानक अपराध के सामने हिम्मत दिखानी होगी और कहना होगा कि हम इस तरह के आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code