विश्व बैडमिंटन : सेमीफाइनल में हारी सात्विक-चिराग की जोड़ी, कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष
पेरिस, 31 अगस्त। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को यहां विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष युगल सेमीफाइनल में चीन के 11वें वरीय चेन बो यांग और लियू यी से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
भारत के लिए पदक सुनिश्चित करने के एक दिन बाद सात्विक और चिराग के पास फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बनने का मौका था, लेकिन भारतीय समयानुसार शनिवार की मध्यरात्रि बाद 67 मिनट तक खिंचे सेमीफाइनल मुकाबले में 19-21, 21-18, 12-21 से हार के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया।
What a stellar run! 🌟
The Smash Bros’ journey has been extraordinary from defeating the 2nd seeds in the quarters to battling their way into the BWF World Championships semis.
Securing Bronze medal reflects their determination and spirit. 🔥🇮🇳” pic.twitter.com/ukrCl5VNkw
— BAI Media (@BAI_Media) August 30, 2025
भारतीय जोड़ी का विश्व चैंपियनशिप में यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 2022 में कांस्य पदक जीता था। एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर 2011 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में पदक जीतने का भारत का सिलसिला जारी रखा था। सेमीफाइनल में हालांकि भारतीय टीम चीनी जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना नहीं कर सकी। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया। सात्विक और चिराग ने शुरुआती गेम में आक्रामक रवैया अपनाया और जल्द ही 9-3 की बढ़त बना ली।
Finals up for grabs as Chen/Liu 🇨🇳 take on Rankireddy/Shetty 🇮🇳. #BWFWorldChampionships #Paris2025 pic.twitter.com/u3vV4y9QJh
— BWF (@bwfmedia) August 31, 2025
लेकिन चेन और लियू ने इसके बाद शानदार वापसी की और भारतीय जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद चिराग तीसरे गेम प्वाइंट पर चूक गए और चीन की टीम पहला गेम जीतने में सफल रही। दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करके 5-1 की बढ़त बना ली। सात्विक के स्मैश और चिराग के नेट पर आक्रामक खेल से भारतीय टीम को बढ़त हासिल करने में मदद मिली।
लेकिन इसके बाद चिराग ने नेट पर बार-बार गलतियां की और सात्विक की सर्विस भी अच्छी नहीं रही जिससे चीन की जोड़ी ने स्कोर 16-16 से बराबर कर दिया। सात्विक के ज़बरदस्त स्मैश और भाग्यशाली नेट कॉर्ड की बदौलत उन्होंने 21-18 से जीत हासिल की और निर्णायक गेम में प्रवेश किया। तीसरा गेम हालांकि एकतरफ़ा रहा। लियू की सर्विस ने चिराग को बार-बार परेशान किया और चीनी जोड़ी ने 9-0 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी इंटरवल के समय 3-11 से पीछे थी और इसके बाद वह वापसी करने में नाकाम रही।
