टाटा आईपीएल : चहल की हैट्रिक पर पत्नी धनश्री खुशी से उछल पड़ीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मुंबई, 19 अप्रैल। ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की सात रनों से रोमांचक जीत के दौरान यदि अंग्रेज दिग्गज जोस बटलर के बल्ले से निकले मौजूदा सत्र के दूसरे शतक (103) की भूमिका रही तो मुकाबले का रुख पलटने में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रोल भी कहीं से कमतर नहीं था।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में केकेआर की पारी के 17वें ओवर में युजी चहल (5-40) ने हैट्रिक सहित चार विकेट निकाले, जिनमें सर्वोच्च स्कोरर कप्तान श्रेयस अय्यर (85) का का बहुमूल्य विकेट भी शामिल था। वहीं अंतिम ओवर में ओबेद मैकॉय (2-41) ने खतरनाक उमेश यादव सहित दो बल्लेबाजों को निबटाकर केकेआर की पारी खत्म कर दी। नतीजा यह हुआ कि राजस्थान रॉयल्स चौथी जीत के सहारे आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
Special feat deserves special celebration! 🙌🙌
Hat-trick hero @yuzi_chahal! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/NhAmkGdvxo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
राजस्थान रॉयल्स को चीयर करने के लिए चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। जैसे ही चहल ने हैट्रिक पूरी की, धनश्री खुशी के मारे उछल पड़ीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
चहल ने 17वें ओवर में हैट्रिक सहित 4 बल्लेबाजों को लौटाया
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चहल ने श्रेयस अय्यर के अलावा नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, शिवम मावी और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। युजी ने ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर श्रेयस, मावी व कमिंस के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की जबकि पहली गेंद पर वह वेंकटेश को लौटा चुके थे।
Game-changing hat-trick 👏
Yet another 💯 💪
Thrilling last over 💥Milestone men @yuzi_chahal and @josbuttler sum up @rajasthanroyals' special win over #KKR. 👍 👍 – By @RajalArora
Full interview 📹 🔽 #TATAIPL | #RRvKKRhttps://t.co/h2YK5ykg8o pic.twitter.com/G7aWCoYfiL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022
युजवेंद्र के नाम आईपीएल में पहली हैट्रिक
युजवेंद्र चहल ने जहां पहली बार किसी आईपीएल मैच में पांच विकेट हासिल किए वहीं यह आईपीएल में 21वीं हैट्रिक रही। वह आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के पांचवें गेंदबाज हैं। इससे पहले अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल यह कारनामा कर चुके हैं।
After an absolute thriller of a Match 3⃣0⃣ in the #TATAIPL 2022, here's how the Points Table looks 🔽 #RRvKKR pic.twitter.com/K5e3L9edGP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
राजस्थान रॉयल्स के नाम मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर
गौरतलब है कि रॉयल्स ने मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर (5-217) खड़ा किया था। इसके जवाब में केकेआर की टीम एरोन फिंच (58 रन) व श्रेयस के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 107 रनों की साझेदारी के बावजूद 19.4 ओवरों में 210 रनों तक जा सकी। 17वें ओवर में श्रेयस सहित चार बल्लेबाजों के लौटने के बाद उमेश यादव ने नौ गेंदों पर 21 रन बनाकर फिर केकेआर की उम्मीद जगाई थी, लेकिन मैकॉय ने अंतिम ओवर में उन्हें मायूस कर दिया।
इसके पूर्व बटलर ने सिर्फ 61 गेंदों पर पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेलने के अलावा देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। अंत में शिमरॉन हेटमायर ने भी 13 गेंदों नाबाद 26 रन ठोक दिए और राजस्थानी टीम सीजन का सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल हो गई।