विराट कोहली के इस्तीफे पर पत्नी अनुष्का शर्मा की भावुक पोस्ट –‘आपकी ग्रोथ पर मुझे गर्व है’
मुंबई, 16 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर उनकी पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने विराट की कप्तानी के अलावा महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया है। साथ ही कोहली की दाढ़ी का भी एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है।
‘मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है’
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे 2014 का वह दिन याद है, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है क्योंकि एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। मुझे याद है एमएस, आप और मैं उस दिन बाद में चैट कर रहे थे और उन्होंने मजाक में कहा था कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी ग्रे होने लगी है। हम सभी इस पर खूब हंसे थे। उस दिन के बाद से, मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है।’
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैंने आपके अंदर बहुत ज्यादा ग्रोथ देखी है, और हां, मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपकी ग्रोथ पर और आपके नेतृत्व में टीम की क्या उपलब्धियां हैं, इस पर बहुत गर्व है। लेकिन आपने अपने भीतर जो ग्रोथ हासिल की है, उस पर मुझे अधिक गर्व है। 2014 में हम इतने छोटे और भोले थे। हमें यह लगता था कि अच्छे इरादे, सकारात्मक सोच और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जाने के लिए काफी हैं।’
‘आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया’
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये चीजें बेशक जरूरी हैं, लेकिन चुनौतियों का सामना किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते। इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वे हमेशा मैदान पर नहीं थीं। लेकिन यही जीवन है, है ना? यह उन जगहों पर आपको परखता है, जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं, लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। और मेरे प्यार, मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया।’
‘आपने जिस तरीके से टीम का नेतृत्व किया, वह एक उदाहरण है’
विराट की पत्नी ने कहा, ‘आपने जिस तरीके से टीम का नेतृत्व किया, वह एक उदाहरण है और अपनी पूरी ऊर्जा झोंककर मैदान पर जीत हासिल की। कुछ हार के बाद मैं आपके बगल में बैठी रहती थी और आपकी आंखों में आंसू होते थे। जब आप सोचते थे कि क्या अभी भी कुछ और है, जो आप कर सकते थे। यह आप हैं और यही आप सभी से अपेक्षा करते हैं। आप अपरंपरागत और सीधे-सादे रहे हैं।’
‘दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको महान बनाता है’
उन्होंने लिखा, ‘दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी नजर में और आपके प्रशंसकों की नजर में महान बनाता है। क्योंकि इन सबके नीचे हमेशा आपके नेक और साफ इरादे थे। हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा। वास्तव में धन्य हैं वे लोग, जिन्होंने आपको करीब से जानने की कोशिश की। आप पूर्ण नहीं हैं और आप में खामियां हैं, लेकिन फिर आपने उसे छिपाने की कोशिश कब की?’
‘मेरा प्यार असीम है…आपने अच्छा किया’
अनुष्का ने अंत में लिखा, ‘आप हमेशा सही और मुश्किल काम करने के लिए खड़े रहे। आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं किया, इस पद पर भी नहीं रहे और मुझे यह पता है। क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वह खुद को अपने साथ सीमित कर लेता है। मेरा प्यार असीम है। हमारी बेटी इन 7 वर्षों की सीख अपने पिता में देखेगी, जो आप उसके लिए हैं। आपने अच्छा किया।’