
कहां हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन? ED दिल्ली स्थित आवास पर डाली रही डेरा.., भाजपा ने बताया फरार
नई दिल्ली/रांची,30 जनवरी। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार (29 जनवरी, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची लेकिन इस दौरान वह वहां नहीं मिले। हालांकि, ईडी का दस्ता 13 घंटों से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रहा, जबकि आवास की तलाशी भी ली गई।
जांच एजेंसी ने झारखंड सीएम के इस आवास से बीएमडब्ल्यू कार (हरियाणा के नंबर पर रजिस्टर) जब्त की है और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए।हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने ईडी के एक्शन को हेमंत सोरेन को बदनाम करने की नियोजित साजिश करार दिया।वहीं, बीजेपी ने दावा किया कि सीएम सोरेन गिरफ्तारी के डर से 18 घंटे से फरार हैं।
बात दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में एक धनशोधन जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने दावा किया कि सोरेन ‘‘लापता’’ हैं और जांच एजेंसी उनसे संपर्क नहीं कर पाई है लेकिन सोरेन के परिवार के एक सदस्य ने इस पूरे घटनाक्रम को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता को बदनाम करने की ‘नियोजित’ साजिश करार दिया। पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर परिवार के सदस्य ने कहा कि सोरेन ईडी से निरंतर संचार किया है और 31 जनवरी को दोपहर एक बजे अपने आवास पर बयान दर्ज कराने की इच्छा जता चुके हैं, इसके बावजूद झूठा विमर्श तैयार किया जा रहा है।
वहीं भाजपा नेताओं ने पूछा कि मुख्यमंत्री कहां हैं। भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मीडिया सूत्रों के मुताबिक, देर रात हेमंत जी चप्पल पहनकर और चादर से अपना चेहरा ढंककर दिल्ली स्थित अपने आवास से पैदल ही निकल गए। उनके साथ दिल्ली गए विशेष शाखा के सुरक्षाकर्मी अजय सिंह भी लापता हैं।’’
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा, ‘‘उन दोनों के मोबाइल फोन भी बंद हैं। इसके बाद से ही ईडी और दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही का कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता।’’ झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि सोरेन कहां हैं, इसको लेकर एक सोची-समझी साजिश के तहत भ्रम पैदा किया जा रहा है।
ठाकुर ने कहा, ‘‘यह धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा। लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मुख्यमंत्री लापता हैं।’’ इस बीच, राज्यपाल राधाकृष्णन ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल यह ‘अटकल’ है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए। धन शोधन की जांच के संबंध में सोरेन के ईडी के समक्ष पेश न होने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको एक बात बता दूं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है…अगर मुख्यमंत्री आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कल जवाब देना पड़ेगा।’’