
पश्चिम बंगाल : सिक्किम से बाढ़ में बहकर पहुंची मिसाइल, सेना ने निष्क्रिय किया
अंधेरी झोरा, अक्टूबर (पीटीआई)। भारतीय सेना ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के अंधेरी झोरा इलाके में बाढ़ मे बहकर आए विस्फोटक को निष्क्रिय किया।
Video Player
पड़ोसी राज्य सिक्किम में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एएएम) पहाड़ियों से बाढ़ में बहकर अंधेरी झोरा के इलाके में पहुंच गई। सेना के विस्फोटक दस्तों ने इस मिसाइल में नियंत्रित तरीके से विस्फोट करके इसको निष्क्रिय किया।