1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी : वोट डालने के बाद बोले सीएम ठाकुर – ‘जीत हमारी होगी’
हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी : वोट डालने के बाद बोले सीएम ठाकुर – ‘जीत हमारी होगी’

हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी : वोट डालने के बाद बोले सीएम ठाकुर – ‘जीत हमारी होगी’

0
Social Share

शिमला, 12 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है। एक ही चरण का मतदान पूर्वाह्न आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। 68 विधानसभा सीटों के लिए 55 लाख से अधिक मतदाता आज 412 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

68 सीटों पर 55 लाख से अधिक मतदाता 412 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरे परिवार के साथ सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं। आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हमारी शानदार जीत होगी। प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं।’

मतदान से पहले सीएम ठाकुर ने पूरे परिवार के साथ की मंदिर में पूजा

वहीं सीएम ठाकुर की बेटी चंद्रिका ठाकुर ने कहा, ‘उत्साह होता है। हम खुश और तनावमुक्त हैं। मंडी ने हमेशा (सीएम जयराम ठाकुर) का समर्थन किया है। लोगों ने देखा होगा कि जो विकास हुआ है और वे निश्चित रूप से भाजपा को वोट देंगे।’ जयराम ठाकुर ने मतदान से पहले पत्नी साधना ठाकुर और दोनों बेटियों – चंद्रिका व प्रियंका ठाकुर के साथ मंडी में पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे और अपनी कुलदेवी मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

रोजगार के लिए वोट करेगा हिमाचल – राहुल गांधी

उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जनता से वोट डालने की अपील की। उन्होंने ट्विट कर कहा, ‘हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोजगार के लिए, हिमाचल वोट करेगा ‘हर घर लक्ष्मी’ के लिए आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।’

आप‘ का आरोप पच्छाद में भाजपा के गुंडों ने हमला किया

इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है, “हिमाचल की जनता देख ले कौन क्या कर रहा है? पच्छाद में हमारे कार्यकर्ता पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया है. चुनाव आयोग से हमारा निवेदन है ऐसी हिंसा पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए। ‘आप’ अपने हर एक कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।”

सीएपीफ की 67 कम्पनियों सहित 30,000 सुरक्षाकर्मी तैनात

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 67 कम्पनियों और 11,500 से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों सहित लगभग 30,000 सुरक्षाकर्मियों को मतदान के शांतिपूर्ण संचालन के लिए तैनात किया गया है। लगभग 50,000 सरकारी कर्मचारी मतदान ड्यूटी पर हैं। 7881 मतदान केंद्रों में से 981 गंभीर हैं और 901 संवेदनशील हैं।

2017 के विधानसभा चुनावों में हुआ था 75.57% मतदान

चंबा जिले के भरमौर आदिवासी एसी के चास्क भटोरी एक ऐसा मतदान केंद्र है, जहां मतदान दल को 14 किमी पैदल चलना पड़ता है। प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं, जिनमें 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा, कुल 38 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 7,235 और शहरी इलाकों में 646 सहित 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में हिमाचल में 75.57% मतदान हुआ था। वोटों की गिनती 8 दिसम्बर को होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code