अहमदाबाद, 12 मार्च। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे व आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा। हालांकी टेस्ट क्रिकेट में कोहली का 28वां शतक तीन वर्ष और तीन महीने के अंतराल बाद आया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के 75 शतक पूरे
फिलहाल 34 वर्षीय विराट के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक हो गए हैं। इनमें 28 शतक टेस्ट, 46 वनडे और एक टी20 में आए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का पिछला शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में आया था।
28वें शतक के साथ एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने 23 टेस्ट और 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने के साथ एलन बॉर्डर के शतकों की संख्या को पार कर लिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने टेस्ट करिअर में 27 शतक लगाए थे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16वीं बार शतकीय पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 20 शतक लगाए हैं।
The Man. The Celebration.
Take a bow, @imVkohli 💯🫡#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/QrL8qbj6s9
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
मैच की बात करें तो अहमदाबाद में चौथे दिन का खेल शुरू होने पर नाबाद बल्लेबाज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पारी की शुरुआत की। 309 रनों के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। विराट के साथ 64 रनों की साझेदारी करने वाले रवींद्र जडेजा (28 रन, 84 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को टॉड मर्फी ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया।
इसके बाद कोहली और श्रीकर भरत (44 रन, 88 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के बीच 84 रनों की एक और अर्धशतकीय साझेदारी हुई। श्रीकर भरत के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा। भरत को नेथन लॉयन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया।
Going strong and how 💪💪
100-run partnership comes up between @imVkohli & @akshar2026 👏👏
150 runs up for King Kohli.
Live – https://t.co/8DPghkx0DE #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/UgVqnPYaML
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
कोहली और अक्षर के बीच छठे विकेट पर 162 रनों की भागीदारी
अक्षर पटेल (79 रन, 113 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) ने भी कोहली का अच्छा साथ निभाया और इन दोनों के बीच छठे विकेट पर हुई 162 रनों की साझेदारी के बीच ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (480) भी पार कर लिया। हालांकि अंतिम सत्र में अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड मार दिया (6-555)। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक भारत ने 175 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 564 रन बना लिए थे। उस वक्त कोहली अपने दोहरे शतक से 17 रनों के फासले पर थे जबकि रविचंद्रन अश्विन तीन रन बनाकर खेल रहे थे।