1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. विराट कोहली बोले – टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का यह सही समय, चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखना होगा
विराट कोहली बोले – टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का यह सही समय, चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखना होगा

विराट कोहली बोले – टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का यह सही समय, चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखना होगा

0
Social Share

दुबई, 9 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान अंतिम मैच खेलने के बाद विराट कोहली ने भावुक संदेश दिया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि चीजों की सही परिप्रेक्ष्य में रखने की जरूरत है।

गौरतलब है यूईएम में जारी आईसीसी टी20 विश्व से भारतीय टीम की निराशाजनक विदाई हुई और वह सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई। हालांकि सोमवार की रात यहां खेले गए सुपर12 चरण के अपने अंतिम ग्रुप दो मैच में विराट की टीम ने नामीबिया के खिलाफ नौ विकेट से प्रभावी जीत दर्ज की।

इसके साथ ही टी20 कप्तान के रूप में विराट कोहली का सफर भी खत्म हो गया है, जिन्होंने विश्व कप से पहले ही इस प्रारूप में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। कोहली के साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके पूरे कोचिंग स्टाफ का भी भारतीय टीम के साथ कार्यकाल समाप्त हो गया। अब राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय टी20 में टीम की कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है। सबसे पहले तो मैं राहत महसूस कर रहा हूं। लेकिन चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखना होगा।’ उन्होंने हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद दिया।

ज्ञातव्य रहे कि लीग चरण में भारत की विश्व कप से विदाई के कारण विराट कोहली को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को कई यादगार जीत दिलाई है, लेकिन वह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कोई खिताब नहीं जीत पाए।

एक टीम के रूप में हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया

विराट ने कहा, ‘यह अपने काम के दबाव को मैनेज करने का सही समय है। छह-सात वर्षों से काफ़ी क्रिकेट मैच हुए हैं और हर बार जब आप मैदान में उतरते हैं, तो ये आपसे बहुत कुछ लेता है।’ कोहली ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों के साथ उनका काफी अच्छा समय गुजरा। उन्होंने कहा, ‘हमने एक टीम के रूप में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे पता है कि इस विश्व कप में हम आगे तक नहीं जा पाए, लेकिन टी20 में हमे अच्छे नतीजे मिले और हमे एक साथ खेलने में मजा आया।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट मार्जिन का गेम है। आप पहले दौ मैचों में दो ओवर्स की बात करते हैं और चीज़ें अलग हो सकती थीं। लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हम उतने निडर नहीं थे। हम ऐसी टीम नहीं है, जो टॉस का बहाना दे।’

मैदान पर कोहली का अब भी पहले जैसा ही जोश दिखेगा

यह पूछे जाने पर कि क्या खिलाड़ी के रूप में वह मैदान पर उसी तरह का जोश दिखाएंगे, विराट कोहली ने कहा, ‘वो कभी बदलने वाला नहीं है। अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मैं आगे नहीं खेल पाऊंगा। पहले भी जब मैं कप्तान नहीं था, मैं हमेशा ये देखने के लिए उत्साहित रहता था कि गेम में क्या हो रहा है। मैं सिर्फ मैदान पर खड़ा रहूं और कुछ न करूं, यह हो नहीं सकता।’

ज्ञातव्य है कि विराट कोहली ने 50 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की। इनमें 32 मैचों में भारत विजयी रहा जबकि 16 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दो मैचों का फैसला नहीं हो पाया।

रोहित शर्मा हो सकते हैं टी20 टीम के अगले कप्तान

कोहली ने यह भी इशारा किया कि रोहित शर्मा टी20 में भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम को आगे ले जाने के लिए अन्य खिलाड़ियों का समय आ गया है। जाहिर है रोहित शर्मा यहां हैं और पिछले कुछ समय से वे चीजों को देख रहे हैं।’

प्रशंसकों को भी दिया धन्यवाद

कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच के बाद कोहली ने ट्विटर पर एक मैसेज लिखकर प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा – ‘हम सब एक साथ मिलकर अपना लक्ष्य हासिल करते हैं। दुर्भाग्य से हम इस बार चूक गए। एक टीम के रूप में हमसे ज़्यादा कोई और निराश नहीं हो सकता। आप सभी का समर्थन जबर्दस्त रहा और हम इसके लिए आपके आभारी हैं। हम मजबूती से वापसी करने की कोशिश करेंगे और आगे अपना बेहतर प्रदर्शन देंगे। जय हिंद।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code