
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : विराट कोहली बने सबसे तेज 14 हजारी, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
दुबई, 23 फरवरी। टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को यहां ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले के दौरान दो कीर्तिमानों पर अपना नाम लिखाया। इस क्रम में पहले फील्डर की हैसियत से भारत की ओर से सबसे ज्यादा ODI कैच लेने के बाद वह दुनिया के तीव्रतम 14 हजारी भी बन बैठे। अब तक सबसे तेज 14 हजार ODI रनों का रिकॉर्ड जीनियस सचिन तेंदुलकर के नाम था।
एक दिनी में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज
पूर्व भारतीय कप्तान व दिल्ली के 36 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज कोहली ने 299वें मैच की अपनी 287वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। वस्तुतः कोहली वनडे में 14,000 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 350 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी और श्रीलंकाई कुमार संगकारा ने 378 पारियां ली थीं। इस लिहाज से देखें तो कोहली ने तेंदुलकर की तुलना में 63 कम पारियों में 14,000 रन बनाए।
सचिन व संगकारा के बाद एक दिनी में सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते वक्त कोहली ने जब पारी की शुरुआत की तो वह 14,000 रनों से 15 रनों के फासले पर थे। दिलचस्प तो यह है कि जून, 2017 में 175 पारियों में 8000 वनडे रन पार करने के बाद से वह हर 1000 रन के ‘मील के पत्थर’ तक सबसे तेज हैं।
कुल मिलाकर, वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में सचिन (18,426) पहले व संगकारा (14,234) दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के नाम वनडे में सबसे अधिक शतक (50) लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप के दौरान तेंदुलकर (49) को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था।
क्षेत्ररक्षक के रूप में सबसे अधिक कैच लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ा
इससे पहले दिन में पाकिस्तानी पारी के दौरान कोहली ने भारत के लिए वनडे में क्षेत्ररक्षक के रूप में सबसे अधिक 158 कैच लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस क्रम में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (156 कैच) को पीछे छोड़ा। कुल मिलाकर देखें तो एक दिनी में बतौर क्षेत्ररक्षक लिए गए कैचों के मामले में कोहली समग्र सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (218) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (160) हैं।