आईपीएल-18 : RCB की चौथी जीत में विराट व साल्ट के धांसू अर्धशतक, घर में पहला मैच खेलने उतरा RR पस्त
जयपुर, 13 अप्रैल। सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार की शाम ओपनरद्वय फिल साल्ट (65 रन, 33 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) व विराट कोहली (नाबाद 62 रन, 45 गेंद, दो छक्के, चार चौके) का धूम-धड़ाका यशस्वी जायसवाल (75 रन, 47 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के दमदार पचासे पर ज्यादा ही भारी गुजरा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 15 गेंदों के शेष रहते राजस्थान रॉयल्स (RR) पर नौ विकेट की धमाकेदार जीत से खुद को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
𝘈𝘸𝘢𝘺 𝘫𝘶𝘨𝘨𝘦𝘳𝘯𝘢𝘶𝘵 𝘳𝘰𝘭𝘭𝘴 𝘰𝘯 💯
A blistering start from Phil Salt and an ice-cold finish from Virat Kohli power #RCB to win No. 4 👊
Scorecard ▶ https://t.co/rqkY49M8lt#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/aO3wLyAnke
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
यशस्वी, पराग व ध्रुव ने आरआर को 173 रनों तक पहुंचाया था
घरेलू मैदान पर सीजन में पहला मैच खेलने उतरी संजू सैमसन एंड कम्पनी सिक्के की उछाल गंवाने के बाद यशस्वी एवं रियान पराग (30 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व ध्रुव जुरेल (नाबाद 35 रन, 23 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के प्रयासों से चार विकेट पर 173 रनों तक पहुंची थी। जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवरों में एक विकेट पर ही 175 रन बना लिए।

साल्ट व विराट ने 52 गेंदों पर जोड़े 92 रन
वस्तुतः चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ फिल साल्ट शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। जोफ्रा आर्चर सहित विपक्षी गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार करते हुए सत्र का दूसरा पचासा जड़ने के साथ उन्होंने कोहली संग सिर्फ 52 गेंदों पर 92 रन जोड़ दिए। आईपीएल करिअर का तीसरा मैच खेल रहे सुल्तानपुर (यूपी) के वामहस्त स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह (1-25) ने नौवें ओवर में साल्ट को यशस्वी से कैच करा भले ही पहला विकेट हासिल किया।
𝙈𝙖𝙭𝙞𝙢𝙪𝙢 𝘼𝙨𝙨𝙖𝙪𝙡𝙩 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙎𝙖𝙡𝙩 💥
🎥 A look at Phil Salt’s carnage that gave #RCB a flying start in the chase 👊
Updates ▶ https://t.co/rqkY49M8lt#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/ZNszw6JU1f
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
पडिक्कल संग कोहली की 83 रनों की अटूट साझेदारी
लेकिन कोहली को देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 40 रन, 28 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के रूप में योग्य साथी मिला। इस क्रम में विराट ने न सिर्फ चालू सत्र का तीसरा अर्धशतक ठोका वरन पडिक्कल संग 54 गेंदों पर 83 रनों की अटूट साझेदारी से दल की जीत पक्की कर दी। हालांकि विजयी चौका पडिक्कल के बल्ले से निकला।
A century of half-centuries 💯
Virat Kohli brings up yet another special milestone 🙌
He is going strong in the chase with #RCB 146/1 after 15 overs 🔝
Updates ▶ https://t.co/rqkY49M8lt#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/MjjVw3KPLP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
यशस्वी व रियान पराग के बीच 56 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स की पारी में कप्तान संजू सैमसन (15 रन, 19 गेंद, एक चौका) भले ही सातवें ओवर में 49 के योग पर क्रुणाल पंड्या के शिकार बन गए। लेकिन यशस्वी ने शुरुआत से ही निगाहें जमा रखी थीं। उन्होंने रियान पराग संग 39 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी की। फिर उन्हें जुरेल का साथ मिला। अंततः 16वें ओवर में जोस हेजलवुड ने यशस्वी की मौजूदा सत्र की दूसरी अर्धशतकीय पारी पर विराम लगाया (3-126)।
लेकिन जुरेल ने शिमरॉन हेटमायर (नौ रन, एक चौका) की मौजूदगी में तेजी दिखाई और 23 गेंदों पर 43 रनों की भागीदारी से दल को 170 के पार पहुंचाया। नीतीश राणा अंतिम गेंद पर चौका जड़कर जुरेल संग नाबाद लौटे। हालांकि साल्ट, कोहली व पडिक्कल के सामने यह लक्ष्य फीका पड़ गया।
Unstoppable when he gets going 👊🔥
Phil Salt won the Player of the Match for his blistering 6⃣5⃣(33) in Match 28.#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/AxRg7Z899r
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
रजत पादीदार की टीम तीसरे स्थान पर उछली
आरआर की ही भांति पिछले मैच में हार का सामना करने वाली रजत पाटीदार की सेना ने छह मैचों में चौथी जीत से आठ अंकों के सहारे तीन पायदान की छलांग लगाई और दिल्ली कैपिटल्स व गुजरात टाइटंस के बाद तीसरे स्थान पर जा पहुंची है। वहीं संजू की टीम छह मैचों में चौथी हार के बाद चार अंकों से सातवें स्थान पर कायम है।
सोमवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।
