ओडिशा : कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प, इंटरनेट बंद, VHP ने किया बंद का एलान
कटक, 5 अक्टूबर। ओडिशा के कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद शहर में तनाव बना हुआ है। इस बवाल में डीसीपी समेत कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में प्रशासन ने अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि कोई अनहोनी न हो।

इस बीच विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने सोमवार (छह अक्टूबर) को कटक में 12 घंटे का बंद बुलाया है। पुलिस का कहना है कि यह झड़प शनिवार की मध्यरात्रि बाद 1.30 से दो बजे के बीच उस समय हुई, जब प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा काठजोड़ी नदी की ओर जा रही थी।
भीड़ ने शोभायात्रा पर घरों की छतों से पथराव किया और शीशे की बोतलें फेंकी
कटक के डीसीपी ऋषिकेश ने बताया कुछ स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा के दौरान तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर आपत्ति जताई। इसे लेकर दो गुटों में शुरू हुई बहस जल्द ही टकराव में बदल गई। भीड़ ने शोभायात्रा पर घरों की छतों से पथराव किया और शीशे की बोतलें फेंकी, जिसमें कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव सहित कई लोग घायल हुए। इस स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई वाहन और सड़क किनारे स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए।

दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों द्वारा हमलावरों की फौरी गिरफ्तारी की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते विसर्जन कार्य लगभग तीन घंटे तक ठप रहा। सख्त सुरक्षा घेरे में प्रक्रिया फिर शुरू हुई और रविवार पूर्वाह्न 10 बजे तक बाकी सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पूरा कर लिया गया।
