1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. महाराष्ट्र चुनाव : मतदान से पहले विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप, BVA ने किया हंगामा
महाराष्ट्र चुनाव : मतदान से पहले विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप, BVA ने किया हंगामा

महाराष्ट्र चुनाव : मतदान से पहले विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप, BVA ने किया हंगामा

0
Social Share

मुंबई, 19 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से 24 घंटे पहले उस वक्त बड़ा हंगामा उठ खड़ा हुआ, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव विनोद तावड़े पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लग गया। इसे लेकर बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने पालघर में विरार के पास एक होटल में जमकर हंगामा काटा और उनसे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प का वीडियो भी सामने आ गया।

हितेंद्र ठाकुर का दावा : भाजपा नेता के पास से एक डायरी भी मिली है

उल्लेखनीय है कि नालासोपारा सीट से बीवीए ने मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने राजन नाईक को यहां से टिकट दिया है। बीवीए के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा नेता के पास से एक डायरी भी मिली है।

डायरी से 15 करोड़ रुपये के लेनदेन की पुष्टि हो रहीक्षितिज ठाकुर

नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये नकद लेकर आए थे। यह रकम भाजपा उम्मीदवार राजन नाईक को बांटने के लिए दी जानी थी। क्षितिज ठाकुर ने दावा किया कि डायरी से 15 करोड़ रुपये के लेनदेन की पुष्टि होती है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान तावड़े की गाड़ी की भी जांच की गई। ठाकुर की ओर से चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है। उनके पिता हितेंद्र ठाकुर का कहना है कि विनोद तावड़े ने उन्हें कई बार फोन किया और माफी मांगी है।

विनोद तावड़े को रिसॉर्ट से निकालने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना विरार पूर्व के होटल विवांता में हुई, जहां विनोद तावड़े चुनावी योजना बनाने के लिए आए थे। बीवीए के कार्यकर्ताओं ने होटल का घेराव और पुलिस तावड़े को रिसॉर्ट से बाहर निकालने की कोशिश में लगी थी, जिसके लिए फोर्स भेजी गयी है। साथ ही, पुलिस की ओर से होटल के कमरों की तलाशी भी ली गई, जिससे ठाकुर के आरोपों का सच सामने आ सके। होटल में हंगामे वाली पूरी घटना मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के क्षेत्राधिकार की है। गौरतलब है कि बीवीए एक स्थानीय संगठन है और उसके तीन विधायक हैं।

संजय राउत बोले – भाजपा का खेल खत्म

इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने इस घनना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा का खेल खत्म हो गया है। जो काम चुनाव आयोग को करना था, वह क्षितिज ठाकुर ने किया है।

भाजपा का पैसे बांटने के आरोपों से इनकार

हालांकि, भाजपा ने पैसे बांटने के आरोपों से इनकार किया है। भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने बीवीए के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप हास्यास्पद है। एमवीए को यह लग रहा है कि वे चुनाव हार गए हैं। इसलिए इस तरह की कहानियां बना रहे हैं।’ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (20 नवम्बर) को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code