महाराष्ट्र चुनाव : मतदान से पहले विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप, BVA ने किया हंगामा
मुंबई, 19 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से 24 घंटे पहले उस वक्त बड़ा हंगामा उठ खड़ा हुआ, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव विनोद तावड़े पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लग गया। इसे लेकर बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने पालघर में विरार के पास एक होटल में जमकर हंगामा काटा और उनसे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प का वीडियो भी सामने आ गया।
हितेंद्र ठाकुर का दावा : भाजपा नेता के पास से एक डायरी भी मिली है
उल्लेखनीय है कि नालासोपारा सीट से बीवीए ने मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने राजन नाईक को यहां से टिकट दिया है। बीवीए के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा नेता के पास से एक डायरी भी मिली है।
डायरी से 15 करोड़ रुपये के लेनदेन की पुष्टि हो रही – क्षितिज ठाकुर
नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये नकद लेकर आए थे। यह रकम भाजपा उम्मीदवार राजन नाईक को बांटने के लिए दी जानी थी। क्षितिज ठाकुर ने दावा किया कि डायरी से 15 करोड़ रुपये के लेनदेन की पुष्टि होती है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान तावड़े की गाड़ी की भी जांच की गई। ठाकुर की ओर से चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है। उनके पिता हितेंद्र ठाकुर का कहना है कि विनोद तावड़े ने उन्हें कई बार फोन किया और माफी मांगी है।
BJP senior Vinod Tawde was allegedly caught distributing money by Kshitij Thakur and his supporters.
Vinod Tawde remains at Hotel Vivanta in Virar, with Bahujan Vikas Aghadi (BVA) supporters blocking him from leaving#MaharashtraElection2024#Virar#BJP
BJP Chor hai… pic.twitter.com/r2DmQaeOuz
— Sandiip (@SandipDaveOne4) November 19, 2024
विनोद तावड़े को रिसॉर्ट से निकालने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना विरार पूर्व के होटल विवांता में हुई, जहां विनोद तावड़े चुनावी योजना बनाने के लिए आए थे। बीवीए के कार्यकर्ताओं ने होटल का घेराव और पुलिस तावड़े को रिसॉर्ट से बाहर निकालने की कोशिश में लगी थी, जिसके लिए फोर्स भेजी गयी है। साथ ही, पुलिस की ओर से होटल के कमरों की तलाशी भी ली गई, जिससे ठाकुर के आरोपों का सच सामने आ सके। होटल में हंगामे वाली पूरी घटना मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के क्षेत्राधिकार की है। गौरतलब है कि बीवीए एक स्थानीय संगठन है और उसके तीन विधायक हैं।
संजय राउत बोले – भाजपा का खेल खत्म
इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने इस घनना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा का खेल खत्म हो गया है। जो काम चुनाव आयोग को करना था, वह क्षितिज ठाकुर ने किया है।
भाजपा का पैसे बांटने के आरोपों से इनकार
हालांकि, भाजपा ने पैसे बांटने के आरोपों से इनकार किया है। भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने बीवीए के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप हास्यास्पद है। एमवीए को यह लग रहा है कि वे चुनाव हार गए हैं। इसलिए इस तरह की कहानियां बना रहे हैं।’ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (20 नवम्बर) को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी।