उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कतर पहुंचे, फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे
नई दिल्ली/दोहा, 20 नवम्बर। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ रविवार की दोपहर कतर का राजधानी दोहा पहुंच गए। वह आज ही रात शुरू हो रहे दुनिया का सबसे बड़े फुटबॉल महोत्सव यानी फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।
Hon’ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar & Dr Sudesh Dhankhar welcomed on arrival by Minister of State Sheikh Fahad bin Faisal Al-Thani in Doha.
The Vice President will attend inaugural of #FIFAWorldCup2022 & hold a series of interactions with the Indian community in Qatar. pic.twitter.com/PM7ltRoYGH
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 20, 2022
भारत भले ही इस विश्व कप का हिस्सा न हो, लेकिन आयोजकों ने उद्घाटन समारोह का भारत को निमंत्रण भेजा था। उसी कड़ी उप राष्ट्रपति सपत्नीक दोहा पहुंचे हैं। दोहा हवाई अड्डे पर कतर के राज्य मंत्री शेख फहद बिन फैसल अल-थानी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और डॉ. सुदेश धनखड़ का स्वागत किया।
फुटबाली महाकुंभ में दुनिया की 32 टीमें श्रेष्ठता की जंग लड़ेंगी
दुनिया की 32 चुनिंदा टीमें लगभग एक माह तक चलने वाले इस फुटबाली महाकुंभ में श्रेष्ठता की जंग लड़ेंगी, जिसका फाइनल 18 दिसम्बर को खेला जाएगा। दोहा में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे उद्घाटन समारोह शुरू होगा। विश्व कप का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच रात 9:30 बजे से शुरू होगा।
जगदीप धनखड़ भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे
उप राष्ट्रपति धनखड़ फीफा विश्व कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के अलावा भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे। जगदीप धनखड़ के कतर जाने की जानकारी एक दिन पहले ही विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई थी। उप राष्ट्रपति अन्य दूसरे कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।