
उपराष्ट्रपति, सीएम योगी और केशव मौर्य ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर प्रकट किया दुख
लखनऊ, 16 फरवरी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत होने पर रविवार को गहरा दुख प्रकट किया। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’’
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायल हुए लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ओम शांति:।’’
दिल्ली भगदड़ पर धनखड़ ने व्यक्त किया शोक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उपराष्ट्रपति सचिवालय में रविवार को यह जारी संदेश में यह जानकारी दी। श्री धनखड़ ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री धनखड़ ने कहा, “ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। इस त्रासदी में अपनी जान कमाने वाले की प्रति शोक व्यक्त करता हूं। मेरी कामना है कि घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ लाभ प्राप्त करें।”