यूपी : बलिया में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का वाहन पलटा, आधा दर्जन लोग घायल
बलिया, 1 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का एक वाहन बलिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार देर रात करीब 11 बजे खेजूरी थाना क्षेत्र के बलिया सिकन्दर पुर मार्ग के जनुआन पुलिया के समीप हुआ, जब संजय निषाद देवरिया से होकर बलिया जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अऩुसार संजय निषाद के काफिले की एक मिनी पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात्रि वह काफिले के साथ बलिया आ रहे थे। तभी ख़ेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के समीप काफिले में पीछे चल रहा एक वाहन एक पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में राकेश निषाद, रामरती, उषा, गीता, और इरावती निषाद घायल हो गए।
घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी बलिया अनिल झा, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद पांडेय व चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञान प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंच गए तथा तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल के लिए भेजा।