राजस्थान में बड़ी जीत के बाद बोलीं वसुंधरा राजे – जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकारा
जयपुर, 3 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुमत की ओर बढ़ चली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अग्रणी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी की कामयाबी के बाद कहा है कि राज्य की जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है।
झालरापाटन विधानसभा सीट पर वर्ष 2003 से अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए वसुंधरा राजे ने इस बार 53,193 मतों से बड़ी जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार राजे ने कांग्रेस के रामलाल को हराया। वसुंधरा राजे को 1,38,831 वोट मिले जबकि रामलाल को 85,638 मत प्राप्त हुए।
पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ चली भाजपा
दिलचस्प यह रहा कि राजस्थान में पांच वर्ष बाद सरकार पलटने की परम्परा कायम रह गई। राज्य में 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को बहुमत से ज्यादा 115 सीटें मिलती प्रतीत हो रही हैं। अंतिम आंकड़े प्राप्त होने तक भाजपा ने 87 सीटें जीत ली थीं और उसके प्रत्याशी 28 सीटों पर आगे चल रहे थे। वहीं कांग्रेस 70 से भी कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। अंतिम समाचार मिलने तक कांग्रेस ने 47 सीटें जीती थीं और उसके 22 प्रत्याशी आगे चल रहे थे।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को मिला भारी जनादेश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प की जीत है।' आदरणीय प्रधानमंत्री जी की गारंटियों पर जनता-जनार्दन के भरोसे की जीत है।#BJP4Rajasthan #ModiKiGuarantee pic.twitter.com/mFlOStPEIm
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 3, 2023
यह पीएम मोदी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास‘ की जीत
रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा, “राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की जीत है। उनकी दी हुई ‘गारंटी’ की जीत है। यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है।”
राजे ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण, यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की है। उनके अथक प्रयासों की जीत है। उन्होंने दिन-रात हमारे माननीय प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करते हुए उस दिशा में मेहनत की। यह जीत हमारी जनता जर्नादन की है, जिसने कांग्रेस के कुराज को नकारते हुए और भाजपा के सुराज को अपनाने का काम किया है। यह जीत 2024 में मोदी जी को फिर से देशवासियों की सेवा का अवसर देने की जीत है।’ राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान 25 नवम्बर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।