1. Home
  2. अपराध
  3. वाराणसी पुलिस ने फर्जी पत्रकारों का गैंग पकड़ा, अवैध वसूली की शिकायत पर 9 आरोपित गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने फर्जी पत्रकारों का गैंग पकड़ा, अवैध वसूली की शिकायत पर 9 आरोपित गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने फर्जी पत्रकारों का गैंग पकड़ा, अवैध वसूली की शिकायत पर 9 आरोपित गिरफ्तार

0
Social Share

वाराणसी, 13 अप्रैल। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने जिले में फर्जी पत्रकारों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। इसके तहत लंका पुलिस ने अवैध वसूली की शिकायत पर गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से मोबाइल व कैमरा समेत इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

इनोवा कार व कैमरा समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय ने गैंग के लोगों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक इनोवा कार, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, सिमकार्ड और छह सौ रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया।

डीसीपी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उनका संगठित गिरोह है। वे लोग रात में इनोवा से हाईवे पर निकलते थे। गिरोह में शामिल लोगों को अलग-अलग काम सौंपे गए हैं। वे लोग हाईवे पर वाहनों को रोक कर उसके चालक को स्टिंग आपरेशन का भय दिखाते थे।

कोई मुख्य सम्पादक, कोई रिपोर्टर तो कोई बनता था कैमरामैन

गैंग में शामिल फर्जी पत्रकार अवैध और ओवरलोड वाहनों को सीज कराने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते थे। यदि रास्ते में पुलिसकर्मी मिले तो उसका वीडियो रिकार्ड करने और पत्रकार होने का धौंस जमाकर धमकाते थे। लोग उन्हें मीडियकर्मी जानकर रोकते नही थे और इससे इन लोगों की अच्छी कमाई हो जाती थी।

पकड़े गये गिरोह के लोगों में भेलूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी मृदुल कुमार तिवारी, लहरतारा नई बस्ती के लाल बाबू सोनकर, लहरतारा नई बस्ती के ही डीह बाबा मंदिर के पास के आकाश कुमार गौतम, गौरव कुमार भारती, प्रकाश वर्मा, सावन कुमार नायक, अनिल कश्यप, सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ छित्तूपुर के दिलीप कुमार और जितेंद्र सोनकर शामिल हैं।

गैंग का सरगना मृदुल कुमार तिवारी मुख्य सम्पादक बना था

डीसीपी काशी जोन ने बताया कि इनमें मृदुल कुमार तिवारी इनका मुखिया है और वह मुख्य सम्पादक बना था। लालबाबू सोनकर सहायक कैमरामैन, आकाश कुमार गौतम, जितेंद्र सोनकर और सावन कुमार नायक रिपोर्टर बन जाते थे। गौरव कुमार भारती वाहन चालक था जबकि दिलीप कुमार व अनिल कश्यप कैमरामैन बनकर वसूली के इस कारोबार में लिप्त थे। पुलिस ने इनके पास से कथित चैनल की रिपोर्टिंग माइक, स्टैंड, तीन वाकीटाकी, मोबाइल सेल्फी स्टिक, 360 डिग्री कैमरा, डाटा केबल, 11 मोबाइल फोन, 11 सिमकार्ड, तीन डाटा केबल, इनोवा कार और वसूली के 600 रुपये बरामद किए हैं।

वसूली की शिकायतें मिलने पर लंका पुलिस की काररवाई

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को आए दिन वाहन सवार फर्जी पत्रकारों के गिरोह द्वारा वाहनों से वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद आला अधिकारियों ने टीम गठित की। जांच के दौरान पुलिस को गिरोह की कार का नम्बर मिल गया। मुखबिर की सूचना पर गिरोह के लोग डाफी बाईपास के पास मलहिया पुल के नीचे मिल गए। पूछताछ के बाद उन्हें थाने लाया गया। इन्हें हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के पास से पकड़ा गया।

गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, इंस्पेक्टर सुहैल अहमद, एसआई अश्विनी कुमार राय, अजय कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज राय, कृष्णानंद राय, कांस्टेबल ऋषिकेश राय, चंदन पांडेय, दीपक मौर्य, शुभम तिवारी, चंद्रशेखर मिश्र और चंदन सिंह रहे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code