खजुराहो, 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आठवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन वाराणसी से मध्य प्रदेश के खजुराहो तक जाएगी। खजुराहो के भाजपा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने एक्स पर टाइम टेबल के साथ यह जानकी साझा की है।
दिलचस्प यह है कि विष्णु दत्त शर्मा के प्रस्ताव पर ही इस नई ट्रेन के संचालन की रेल मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान की है। इस ट्रेन का सबसे बड़ा फायदा बुंदेलखंड को होगा और चित्रकूट धाम आना-जाना भी आसान हो जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी से विंध्याचल, छिवकी (प्रयागराज), चित्रकूट धाम, बांदा व महोबा होते हुए खजुराहो जाएगी। पूरा सफर साढ़े सात घंटे में पूरा होगा। सांसद विष्णु दत्त ने रेल मंत्रालय के इस फैसले को बुंदेलखंड की जनता को दीपावली का उपहार बताया।
सांसद शर्मा ने ट्रेन का जो टाइम टेबल जारी किया है, उसके अनुसार वाराणसी से खजुराहो के लिए वंदे भारत भोर में पांच बजे कैंट स्टेशन यानी वाराणसी जंक्शन से छूटकर ब्लॉक हट ए पहुंचेगी। यहां से 6 बजकर 55 मिनट पर विंध्याचल पहुंचेगी। 8 बजे प्रयागराज के छिवकी स्टेशन और वहां से चित्रकूट धाम पूर्वाह्न 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी। पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर बांदा और फिर यहां से 12 बजकर 8 मिनट पर महोबा पहुंचने के बाद एक बजकर 10 मिनट पर ट्रेन खजुराहो पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन खजुराहो से अपराह्न 3 बजकर 20 मिनट पर चलकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने दीपावली पर दिया #KhajurahoLoksabha एवं बुंदेलखंड की जनता को उपहार।
खजुराहो – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी।
क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का हार्दिक आभार। pic.twitter.com/fuOgYJWJN5
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 22, 2025
उल्लेखनीय है कि देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से ही शुरू हुई थी और आज की तारीख में यूपी में सबसे ज्यादा वंदेभारत ट्रेनों का संचालन भी वाराणसी से ही हो रहा है। वाराणसी से दिल्ली, रांची, देवघर, मेरठ और आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। दिल्ली के लिए तो प्रतिदिन दो वंदे भारत ट्रेनें संचालित की जाती हैं। इसके अलावा पटना-लखनऊ वंदे भारत भी वाराणसी होकर गुजरती है।
मौजूदा समय वाराणसी से सात वंदे भारत ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। खजुराहो के लिए ट्रेन शुरू होने पर यहां से आठ सेमी हाईस्पीड वीआईपी ट्रेन की सुविधा हो जाएगी। इसके साथ ही उज्जैन के महाकाल के लिए हमसफर की भी सुविधा वाराणसी के वाशिंदों को मिली हुई है।
