1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. वाराणसी को 8वीं वंदे भारत की सौगात, नई ट्रेन चित्रकूट के रास्ते खजुराहो तक जाएगी
वाराणसी को 8वीं वंदे भारत की सौगात, नई ट्रेन चित्रकूट के रास्ते खजुराहो तक जाएगी

वाराणसी को 8वीं वंदे भारत की सौगात, नई ट्रेन चित्रकूट के रास्ते खजुराहो तक जाएगी

0
Social Share

खजुराहो, 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आठवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन वाराणसी से मध्य प्रदेश के खजुराहो तक जाएगी। खजुराहो के भाजपा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने एक्स पर टाइम टेबल के साथ यह जानकी साझा की है।

दिलचस्प यह है कि विष्णु दत्त शर्मा के प्रस्ताव पर ही इस नई ट्रेन के संचालन की रेल मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान की है। इस ट्रेन का सबसे बड़ा फायदा बुंदेलखंड को होगा और चित्रकूट धाम आना-जाना भी आसान हो जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी से विंध्याचल, छिवकी (प्रयागराज), चित्रकूट धाम, बांदा व महोबा होते हुए खजुराहो जाएगी। पूरा सफर साढ़े सात घंटे में पूरा होगा। सांसद विष्णु दत्त ने रेल मंत्रालय के इस फैसले को बुंदेलखंड की जनता को दीपावली का उपहार बताया।

सांसद शर्मा ने ट्रेन का जो टाइम टेबल जारी किया है, उसके अनुसार वाराणसी से खजुराहो के लिए वंदे भारत भोर में पांच बजे कैंट स्टेशन यानी वाराणसी जंक्शन से छूटकर ब्लॉक हट ए पहुंचेगी। यहां से 6 बजकर 55 मिनट पर विंध्याचल पहुंचेगी। 8 बजे प्रयागराज के छिवकी स्टेशन और वहां से चित्रकूट धाम पूर्वाह्न 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी। पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर बांदा और फिर यहां से 12 बजकर 8 मिनट पर महोबा पहुंचने के बाद एक बजकर 10 मिनट पर ट्रेन खजुराहो पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन खजुराहो से अपराह्न 3 बजकर 20 मिनट पर चलकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से ही शुरू हुई थी और आज की तारीख में यूपी में सबसे ज्यादा वंदेभारत ट्रेनों का संचालन भी वाराणसी से ही हो रहा है। वाराणसी से दिल्ली, रांची, देवघर, मेरठ और आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। दिल्ली के लिए तो प्रतिदिन दो वंदे भारत ट्रेनें संचालित की जाती हैं। इसके अलावा पटना-लखनऊ वंदे भारत भी वाराणसी होकर गुजरती है।

मौजूदा समय वाराणसी से सात वंदे भारत ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। खजुराहो के लिए ट्रेन शुरू होने पर यहां से आठ सेमी हाईस्पीड वीआईपी ट्रेन की सुविधा हो जाएगी। इसके साथ ही उज्जैन के महाकाल के लिए हमसफर की भी सुविधा वाराणसी के वाशिंदों को मिली हुई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code