आईपीएल-18 : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सबसे युवा शतकवीर बने, RR की GT पर धमाकेदार जीत
जयपुर, 28 अप्रैल। सबसे कम उम्र खिलाड़ी के तौर पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में पदार्पण करने के कुछ दिनों बाद ही बिहार के 14 वर्षीय ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार की रात यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक और इतिहास रचा, जब वह दुनिया की सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिकेट लीग के सबसे युवा शतकवीर भी बन बैठे।
Youngest to score a T20 1⃣0⃣0⃣ ✅
Fastest TATA IPL hundred by an Indian ✅
Second-fastest hundred in TATA IPL ✅Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW 🙇 ✨
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
पराक्रमी वैभव के इस पहले शतकीय प्रहार (101 रन, 38 गेंद, 11 छक्के, सात चौके) के आगे मुकाबले का परिणाम बेमानी हो गया। फिलहाल 200 से ज्यादा स्कोर वाली इस लड़ंत में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की धमाकेदार जीत से खुद की हल्की आस जीवित रखी।
Records broken. Match sealed 🩷
A night where a 14-year-old stole the show and #RR sealed a famous win over #GT 🤌
Scorecard ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/Cfhve73fO4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
शुभमन, बटलर व साई के जरिए 209 रनों तक पहुंचे थे टाइटंस
सिक्के की उछाल गंवाने वाले गुजरात टाइटंस ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – कप्तान शुभमन गिल (84 रन, 50 गेंद, चार छक्के, पांच चौके), जोस बटलर (50 रन, 26 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व साई सुदर्शन (30 रन, 30 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की आक्रामक पारियों की मदद से चार विकेट पर 209 रन बनाए थे।
The architects of a chase etched in history 🫡
Yet another record that was shattered tonight 🔥#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/TElRW9f20z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
वैभव, यशस्वी व पराग के सामने बौना साबित हुआ बड़ा लक्ष्य
लेकिन चौकों व छक्कों की झड़ी लगा देने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रघुवंशी, उनके सीनियर सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (नाबाद 70 रन, दो छक्के, नौ चौके) व कप्तान रियान पराग (नाबाद 32 रन, 15 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने इस लक्ष्य को बौना साबित किया और राजस्थानी टीम ने 15.5 ओवरों में दो विकेट पर ही 212 रन बना लिए।
Special. Scintillating. Suryavanshi 🙌✨
For his record-smashing 1⃣0⃣1⃣(38), Vaibhav Suryavanshi is adjudged the Player of the Match 🩷
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/RQA5hxmTXE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
आरआर तीसरी जीत से आठवें स्थान पर, टाइटंस तीसरे स्थान पर खिसका
राजस्थान रॉयल्स की 10 मैचों में यह तीसरी जीत थी और वह छह अंकों के साथ अंक तालिका में एसआरएच (नौ मैचों में छह अंक) व सीएसके (नौ मैचों में चार अंक) से ऊपर आठवें स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस को नौ मैचों में तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा और वह 12 अंकों के साथ आरसीबी (10 मैचों में 14 अंक) व मुंबई इंडियंस (10 मैचों में 12 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
Who said records are only for the big names? 😉
Vaibhav Suryavanshi, at 1⃣4⃣, is now among the elites of #TATAIPL 🫡#RRvGT pic.twitter.com/IY86O9g4pX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
सूर्यवंशी ने आईपीएल के दूसरे तीव्रतम शतक पर नाम लिखाया
फिलहाल मुकाबले की बात करें तो यह वैभव के नाम बन कर रह गया, जिन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ने के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह बिग ब्वॉयज क्लब में शामिल होने के लिए व्यग्र हैं। 210 रनों के अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य का पीछा करते वक्त यशस्वी संग पारी की शुरुआत करने उतरे सूर्यवंशी ने तिहरे अंक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 35 गेंदें लीं। इसके साथ ही वह आईपीएल में भारत के तीव्रतम शतकवीर बने। साथ ही यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी था। ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल के नाम आईपीएल में 30 गेंदों पर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है।

17 गेंदों पर पचासा और 35 गेंदों पर पहला शतक
आईपीएल शुरू होने के तीन वर्ष बाद 2011 में पैदा हुए समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट्स दिखाए और अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए सिर्फ 17 गेंदें लीं। सूर्यवंशी ने टाइटंस के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा, जिसमें मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी भारतीय पेसर भी शामिल थे।
सूर्यवंशी ने सिराज व ईशांत सहित किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा
सूर्यवंशी ने मैच की तीसरी गेंद पर सिराज को छक्का जड़ते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद किशोरवय बल्लेबाज ने चौथे ओवर में ईशांत शर्मा को हैरान करते हुए 28 रन ठोक दिए। सूर्यवंशी व यशस्वी ने पहले ही ओवर में आक्रमण शुरू कर दिया और पॉवरप्ले के दौरान 87 रन जड़ चुके थे। हालांकि जायसवाल ने भी बड़े शॉट खेले, लेकिन वह सूर्यवंशी की छाया में रहे, जिन्होंने अफगानी गेंदबाज करीम जनत के एक ओवर में 30 रन बनाए।

सूर्यवंशी व यशस्वी के बीच 71 गेंदों पर रिकॉर्ड 166 रनों की भागीदारी
सूर्यवंशी अंततः 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की यॉर्कर पर बोल्ड हुए। तब तक राजस्थान रॉयल्स ने 71 गेंदों पर 166 रन बना लिए थे, जो राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए किसी भी विकेट के लिए नया रिकॉर्ड है। इस क्रम में 2022 में वानखेड़े में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल 155 रनों की साझेदारी की पिछला रिकॉर्ड टूटा।
वैभव लौटे तो नीतीश राणा (चार रन) अगले ही ओवर में राशिद खान के शिकार हो गए। लेकिन यशस्वी व पराग ने सिर्फ 20 गेंदों पर 41 रनों की अटूट साझेदारी से दल की आसान जीत सुनिश्चित कर दी। पराग ने 16वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की पांचवीं गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।
शुभमन ने सुदर्शन व बटलर संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां
इससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने मौजूदा सत्र का चौथा अर्धशतक लगाया और उन्होंने साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 62 गेंदों पर 93 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन के लौटने के बाद गिल ने जोस बटलर संग 38 गेंदों पर 74 रनों की भागीदारी से स्कोर 167 रनों तक पहुंचाया।

इस क्रम में बटलर ने वानिंदु हसरंगा के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़कर 24 रन निकाले। वस्तुतः श्रीलंका के दोनों स्पिनर हसरंगा और महीष तीक्षणा कोई कमाल नहीं कर सके। इन दोनों ने मिलकर आठ ओवरों में 74 रन खर्च किए। गिल अपने पांचवें आईपीएल शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तीक्षणा (2-35) ने उन्हें आउट किया। इसके बाद बटलर ने वॉशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया के साथ मिलकर गुजरात को 200 रनों के पार पहुंचाया।
मंगलवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।
