कोरोना टीकाकरण : 5 दिनों में दूसरी बार टूटा विश्व रिकॉर्ड, दिनभर में 1.33 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन
नर्ई दिल्ली, 1 सितम्बर। देश में कोविड-19 के खिलाफ युद्धस्तर पर चल रही लड़ाई के क्रम में तेजरफ्तार टीकाकरण अभियान ने पांच दिनों में दूसरी बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और मंगलवार, 31 अगस्त को दिनभर में 1.33 करोड़ से ज्यादा कुल 1,33,18,718 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी साझा की।
228 दिनों में 65.41 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
पांच दिनों में यह दूसरा अवसर था, जब एक दिन के भीतर एक करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। गत 27 अगस्त को पहली बार दिनभर में एक करोड़ से ज्यादा कुल 1,03,35,290 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के तहत 228 दिनों में अब तक 65.41 करोड़ से ज्यादा कुल 65,41,13,508 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। दिलचस्प यह है कि देश में अब तक पहली डोज लेने वालों की संख्या भी 50 करोड़ के पार जा पहुंची है।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि 31 अगस्त तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 64.36 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किए जा चुके हैं। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 5.42 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके उपलब्ध हैं जबकि 15 लाख टीके अभी भेजे जाने के लिए पाइपलाइन में हैं।
देश में अब तक 52.30 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच
दूसरी तरफ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार मंगलवार को 16,06,785 लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही 31 अगस्त तक देश में 52.30 करोड़ से ज्यादा कुल 52,30,64,277 लोगों की जांच की जा चुकी है।