उत्तर प्रदेश : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लगभग तैयार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द करेंगे लोकार्पण
गाजीपुर, 12 जून। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महात्वाकांक्षी परियोजना यानी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है और कोरोना संकट टलते ही मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को जिले के कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के निरीक्षण और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी।
सतीश महाना के साथ हेलीकॉप्टर से अपर मुख्य सचिव (गृह) व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव (औद्योगिक विकास) अरविंद कुमार भी आए थे, जहां गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगलप्रसाद सिंह व एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
औद्योगिक विकास मंत्री महाना ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। फिर एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनकर उनके निदान का भरोसा भी दिया।
पूर्वांचल के लिए लाइफ लाइन साबित होगी यह सड़क
उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 10 जुलाई तक बचे काम भी पूरे हो जाएंगे और जल्द ही इस पर वाहन फर्राटा भरेंगे। उन्होंने बताया कि यह सड़क पूर्वांचल के लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। इसके बन जाने के बाद बड़ी संख्या में उद्योग-धंधे लगेंगे। इससे रोजी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।
सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 340 किलोमीटर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सत्ता पर काबिज होने के बाद लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू कराया था। इस एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 340.824 किलोमीटर है और इसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकता है। इस परियोजना से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जनपद लाभान्वित होंगे।