1. Home
  2. हिन्दी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. उत्तर प्रदेश : योगी कैबिनेट के राज्य मंत्री विजय कश्यप का निधन, कोरोना से अब तक तीन मंत्रियों की मौत
उत्तर प्रदेश : योगी कैबिनेट के राज्य मंत्री विजय कश्यप का निधन, कोरोना से अब तक तीन मंत्रियों की मौत

उत्तर प्रदेश : योगी कैबिनेट के राज्य मंत्री विजय कश्यप का निधन, कोरोना से अब तक तीन मंत्रियों की मौत

0
Social Share

लखनऊ, 19 मई। मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं प्रदेश के बाढ़ नियंत्रण व राजस्व राज्यमंत्री विजय कश्यप का मंगलवार को देर रात कोरोना से निधन हो गया। उनका पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।

सहारनपुर जनपद के कसबा नानौता के मूल निवासी 55 वर्षीय विजय कश्यप करीब डेढ़ माह पहले संक्रमित हुए थे। पहले उनका नानौता स्थित आवास पर ही इलाज चल रहा था। लेकिन आराम नहीं मिलने पर वह 23 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के कैलाश हास्पिटल में भर्ती हुए थे। वहां भी हालत बिगडने पर उन्हें गत तीन मई को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। दोबारा जांच में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक तीन मंत्रियों की मौत

विजय कश्यप कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले यूपी के तीसरे मंत्री हैं। इससे पहले कोरोना की पहली लहर में मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की मौत हुई थी।

वैसे विजय कश्यप भाजपा के पांचवें विधायक हैं, जिनकी मौत कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हुई है। उनसे पहले सालोन से विधायक दल बहादुर कोरी, नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार, औरैया से विधायक रमेश दिवाकर और पश्चिमी लखनऊ से सुरेश कुमार श्रीवास्तव का निधन हुआ था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताई शोक संवेदना

कश्यप की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी नेताओं में गिनती की जाती थी। अगस्त, 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया था, तब उसमें विजय कश्यप को शामिल किया था।

इस बीच योगी आदित्यनाथ ने विजय कश्यप की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी तथा राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री विजय कश्यप जी का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।’

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

विजय कश्यप के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे ज़मीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!’

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे

इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे है और रिकवरी दर तेजी से सुधर रही है। बीते 24 घंटे के दौरान जहां कुल 21,108 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए वहीं 8,673 नए केस सामने आए और 255 लोगों की मौत हुई। हालांकि राज्य में अब भी 1,36,342 लोगों का इलाज चल रहा है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code