उत्तर प्रदेश : 11 दिनों बाद कई जिलों में खुलीं शराब की दुकानें, कोविड प्रोटोकॉल भूल बैठे शराबी
लखनऊ, 11 मई। कोविड-19 संकट के बीच उत्तर प्रदेश में गत 30 अप्रैल से जारी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान कई जिलों में मंगलवार से कुछ घंटों के लिए शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया गया। लेकिन 11 दिनों बाद दुकानें खुलते ही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखीं और देसी-विदेशी शराब के शौकीनों की लंबी कतारें लग गईं।
वस्तुतः प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब को भी आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल कर रखा है। प्रदेश शासन ने जिलों में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला सभी जिलाधिकारियों के विवेक पर छोड़ दिया है। इसके तहत 50 से ज्यादा जिलों में मंगलवार को अलग-अलग समयावधि के लिए देसी व विदेशी शराब की दुकानें खोली गईं। हालांकि राजधानी लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में दुकानें बुधवार से खुलेंगी।
कानपुर, वाराणसी, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, बिजनौर, शामली, बिजनौर, झांसी व मिर्जापुर सहित अन्य जिलों में दुकानें खुलने से पहले ही उनके सामने लम्बी लाइनें लग चुकी थीं। शराब की दुकानों पर पुलिस भले ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए मुस्तैद रही, लेकिन ज्यादातर लोग उसका पालन करते नहीं दिखे।
- राज्य में नए संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही
इस बीच उत्तर प्रदेश में नए संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को दोपहर बाद जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के अंदर जहां 20,463 नए केस दर्ज किए गए वहीं 29,358 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।
हालांकि इस दौरान 306 कोरोना पीड़ितों की मौत भी हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से हुईं कुल मौतों का आंकड़ा 16,043 तक जा पहुंचा है। फिलहाल संप्रति प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 2,16,057 हैं। राज्य के भिन्न जिलों के अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इन लोगों का इलाज जारी है।