उत्तर प्रदेश : दुष्कर्म पीड़िता आत्मदाह केस में पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार
लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमिताभ ठाकुर पर रेप पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए थे। अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की शह पर पीड़िता के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगा गया है। इससे पहले मंगलवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और आईपीएस अमित पाठक से जांच समिति ने पूछताछ की थी। इस जांच समिति में डीजी आरके विश्वकर्मा और एडीजी मीरा रावत शामिल हैं।
नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान कर चुके अमिताभ ठाकुर के खिलाफ यह कार्रवाई एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। हाल ही में अमिताभ को लखनऊ स्थित उनके आवास पर नजरबंद भी किया गया था। खुदखुशी से पहले पीड़िता ने कई चौकाने वाले खुलासे भी किए थे। पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर, मुख्तार अंसारी और अतुल राय के रिश्तों का खुलासा किया था। इसके साथ ही पीड़िता ने नूतन ठाकुर पर भी आरोप लगाया था।
बता दें बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की ने अपने एक साथी के साथ पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर आत्मदाह कर लिया था। आत्मदाह से ऐन पहले उन्होंने फेसबुक लाइव करते हुए यूपी के कई पुलिस अफसरों समेत कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया था। बाद में दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल बलिया की रहने वाली पीड़िता वाराणसी के एक कॉलेज की छात्रा थी। उसने फेसबुक लाइव में वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी रहे अमित पाठक, तत्कालीन सीओ भेलुपुर अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय समेत अन्य पर सांसद को बचाने और उसे परेशान करने का आरोप लगाया था।