
उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 35 लोगों की मौत, 24 घंटे में छह आरोपित गिरफ्तार
अलीगढ़, 29 मई। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने के बाद गुरुवार की रात से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका जेएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में ग्रामीणों के साथ अंडला स्थित एचपी बाटलिंग प्लांट के ड्राइवर और कर्मचारी भी शामिल हैं।
- मृतकों में कई गांवों के लोग शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना लोधा, खैर, जवां, टप्पल व पिसावा इलाकों में अलग-अलग क्षेत्रों से देसी शराब खरीदी गई थी, जिसे पीने के बाद कई गांवों के लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। ज्यादातर मृतकों में लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के लोग शामिल हैं।
- आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर व रासुका की काररवाई शुरू
इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शनिवार को बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर तथाकथित ठेके के सेल्समैन, संचालक, पर्यवेक्षक, ठेका मालिक समेत अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें तीन आरोपितों – नरेंद्र, अजय व अनिल चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि गंगा सहाय, कपिल शर्मा और रेनू शर्मा को आज गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों पर गैंगस्टर अधिनियम एवं रासुका से संबंधित काररवाई शुरू कर दी गई है।
- 50 हजार के ईनामी ऋषि शर्मा व विपिन रावत अब भी फरार
नैथानी ने बताया कि तीन थानों में संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों से संबंधित गिरफ्तार अभियुक्तों से संदिग्ध दस्तावेज, अवैध देशी शराब, कई सौ ढक्कन, बारकोड, रेपर एवं वैगनआर कार बरामद की गई है। हालांकि 50-50 हजार रुपये के ईनामी शराब कांड के आरोपित ऋषि शर्मा और विपिन यादव पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस की छह टीमें फरार आरोपितों की तलाश कर रही हैं।
- अब तक चार सरकारी ठेके सील
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरोपितों के खिलाफ एनएसए व संपत्ति जब्त करने के सख्त आदेश के बाद डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अब तक चार सरकारी ठेके सील कर दिए गए हैं। एडीएम प्रशासन डी.पी. पाल घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कर रहे हैं, जो 15 दिनों में अपनी आख्या सौंपेंगे। इसी क्रम में एडीएम प्रशासन की ओर से जिला आबकारी अधिकारी, खैर व कोल के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी गभाना और तीन निरीक्षकों को नोटिस जारी की गई है।