अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, कई खिड़कियों के शीशे टूटे, एक शख्स हिरासत में
वॉशिंगटन, 5 जनवरी। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित पर आवास पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में उनके घर की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि राहत की बात ये है कि हमले के वक्त उप राष्ट्रपति वेंस का परिवार घर पर मौजूद नहीं था।
मामले की जांच कर रही पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सिनसिनाटी के ईस्ट वॉलनट हिल्स इलाके में स्थित जेडी वेंस के आवास पर हुई, जो विलियम हॉवर्ड टैफ्ट ड्राइव पर है। बताया जा रहा है कि जेडी वेंस के घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई व्यक्ति वेंस या उनके परिवार को निशाना बना रहा था। ह्वाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस भी इस घटना पर जानकारी देगा। फिलहाल घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि की है कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
