1. Home
  2. कारोबार
  3. अमेरिकी टैरिफ का शेयर बाजार पर असर नहीं, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद
अमेरिकी टैरिफ का शेयर बाजार पर असर नहीं, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद

अमेरिकी टैरिफ का शेयर बाजार पर असर नहीं, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद

0
Social Share

मुंबई, 7 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत से निर्यात होने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव तो देखने को मिला, लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से तेजी लौटी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मामूली तेजी के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 79 अंकों के लाभ में रहा वहीं एनएसई निफ्टी 22 अंक चढ़ा।

सेंसेक्स में 79.27 अंकों की बढ़त

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से लगभग 926 अंक चढ़ गया था। यह अंत में 79.27 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,623.26 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सूचकांक कारोबार के दौरान ज्यादातर समय नुकसान में रहा और एक समय 79,811.29 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। लेकिन कारोबार समाप्त होने से पहले लिवाली से नुकसान की भरपाई हुई और एक समय यह 80,737.55 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 13 में कमजोरी रही।

निफ्टी 24,596.15 अंक पर बंद

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 21.95 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,596.15 अंक पर बंद हुआ।  निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 30 के शेयर चढ़कर बंद हुए तो 18 में गिरावट दर्ज की गई। उधर मझोली कम्पनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.30 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कम्पनियों का स्मॉलकैप सूचकांक 0.18 प्रतिशत टूटा।

टेक महिंद्रा के स्टॉक में 1.68 फीसदी की तेजी, अदाणी पोर्ट्स टॉप लूजर

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टेक महिंद्रा का स्टॉक सबसे ज्यादा 1.68 फीसदी की तेजी से बंद हुआ। इसके बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटर्नल, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर 1.17 से लेकर 0.80 फीसदी की बढ़त पर थमे। इसके विपरीत अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं ट्रेंट, टाटा मोटर्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर  और एनटीपीसी के शेयरों में 0.69 से लेकर 1.06 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला असर

सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो कुछ में बढ़त दिखी जबकि अन्य गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज़्यादा 0.46 फीसदी की गिरावट इंडिया डिफेंस में देखी गई। इसके बाद निफ्टी इंफ्रा में 0.25 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.24 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं निफ्टी मीडिया 0.99 प्रतिशत तक बढ़ गया। निफ्टी आईटी में 0.87 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.75 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल में 0.72 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.29 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

एफआईआई ने 4,999.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,999.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत बढ़कर 67.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code