1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अमेरिका-भारत की वार्ता सही दिशा में बढ़ रही, नीति आयोग के CEO सुब्रमण्यम बोले – नवम्बर के अंत तक हो सकती है डील
अमेरिका-भारत की वार्ता सही दिशा में बढ़ रही, नीति आयोग के CEO सुब्रमण्यम बोले – नवम्बर के अंत तक हो सकती है डील

अमेरिका-भारत की वार्ता सही दिशा में बढ़ रही, नीति आयोग के CEO सुब्रमण्यम बोले – नवम्बर के अंत तक हो सकती है डील

0
Social Share

मुंबई, 7 नवम्बर। नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता महीने के अंत तक सफल हो सकती है। उन्होंने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक मीडिया इवेंट में कहा, ‘बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और उम्मीद है कि नवम्बर के अंत तक हमें इस मोर्चे पर कुछ खबर मिलेगी।’

निवेश दर को हर वर्ष जीडीपी के 35-36 प्रतिशत तक बढ़ाने की आवश्यकता

सुब्रमण्यम ने यह भी कहा कि भारत को 8-9 प्रतिशत की विकास दर बनाए रखने के लिए अपनी निवेश दर को हर वर्ष सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 35-36 प्रतिशत तक बढ़ाने की आवश्यकता है, जो वर्तमान में लगभग 30-31 प्रतिशत है।

इसके अतिरिक्त नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन नवम्बर तक चालू हो जाएगा, जिसमें 15 सेक्टर्स पर केंद्रित वैश्विक स्तर के प्रतिस्पर्धी मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापित करने के लिए 75 स्थानों पर सेक्टोरल क्लस्टर बनाने का प्रस्ताव है।

भारत की आर्थिक वृद्धि इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे उज्ज्वल स्थान बनाती है

उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे उज्ज्वल स्थान बनाती है। आकार, बाजार की गहराई, इनोवेशन क्षमता और टैलेंट पूल जैसी अनूठी खूबियों के कारण अन्य देश भारत के साथ जुड़ने के लिए बाध्य होंगे। नीति आयोग के सीईओ ने विकसित राष्ट्र का दर्जा हासिल करने के लिए निरंतर खुलेपन, नीतियों में निरंतरता और कौशल विकास पर फोकस को जरूरी बताया।

टैरिफ से इतर भारत को विश्वस्तरीय, खुली अर्थव्यवस्था बने रहना चाहिए

सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘भले ही अन्य देश टैरिफ लगाएं, लेकिन भारत को एक विश्वस्तरीय, खुली अर्थव्यवस्था बने रहना चाहिए।’ उन्होंने नीतिगत प्राथमिकताओं पर जोर दिया और नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन को पिछले बजट की सबसे बड़ी घोषणा बताया।

व्यापार में सहूलियत बढ़ाने के लिए नौकरशाही को कम करना जरूरी

नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि विदेशी निवेशक भारत के बाजार और लागत प्रतिस्पर्धात्मकता की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि व्यापार करने में आसानी बढ़ाने के लिए नौकरशाही को कम करना जरूरी है, और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के सिद्धांत पर फोकस रखना चाहिए।

मानव पूंजी के महत्व पर जोर दिया

मानव पूंजी के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे पास निवेश करने के लिए सिर्फ एक रुपया होता, तो मैं उसे कौशल विकास और शिक्षा पर लगाता।’ वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा कि कि भारतीय छात्र औसतन छह से सात वर्ष की स्कूली शिक्षा लेते हैं जबकि दक्षिण कोरिया में यह अवधि 13 से 14 वर्ष है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code