1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US: राष्ट्रपति चुनाव की हार से सबक लेगी डेमोक्रेटिक पार्टी, ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने के लिए चुनेगी नया नेता
US: राष्ट्रपति चुनाव की हार से सबक लेगी डेमोक्रेटिक पार्टी, ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने के लिए चुनेगी नया नेता

US: राष्ट्रपति चुनाव की हार से सबक लेगी डेमोक्रेटिक पार्टी, ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने के लिए चुनेगी नया नेता

0
Social Share

वाशिंगटन, 1फ़रवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन नेता ट्रंप की बंपर जीत के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता मानते हैं कि चुनाव के बाद डेमोक्रेटिक ब्रांड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के आदेशों का डेमोक्रेटिक पार्टी विरोध नहीं कर पा रही है। अब पार्टी ट्रंप प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नए डेमोक्रेट नेता का चुनाव करेगी।

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार से सबक लेने और नए राष्ट्रपति ट्रंप को जवाब देने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ट्रंप प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नए डेमोक्रेट नेता का चुनाव करेगी। शनिवार को होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी चुनाव में 400 से ज्यादा डीएनसी सदस्य भाग ले रहे हैं। सभी सदस्य वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष जैमे हैरिसन फिर से चुनाव लड़ने से इनकार किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन नेता ट्रंप की बंपर जीत के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता मानते हैं कि चुनाव के बाद डेमोक्रेटिक ब्रांड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के आदेशों का डेमोक्रेटिक पार्टी विरोध नहीं कर पा रही है।

विस्कॉन्सिन डेमोक्रेटिक चेयरमैन और डीएनसी चेयर के उम्मीदवार बेन विकलर ने कहा कि ट्रंप देश भर के समुदायों पर कहर बरपा रहे हैं। हमें एक ऐसे डीएनसी और एक डीएनसी अध्यक्ष की जरूरत है जो जवाबी कार्रवाई के लिए तीव्रता, ध्यान और रोष लाने के लिए तैयार हो।

डीएनसी अध्यक्ष पद के लिए अग्रणी उम्मीदवार विस्कॉन्सिन के विकलर और मिनेसोटा के केन मार्टिन हैं। वे कामकाजी वर्ग के मतदाताओं तक डेमोक्रेटिक संदेश को फिर से पहुंचाने, देश भर में डेमोक्रेटिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पार्टी की ट्रंप विरोधी त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली में सुधार करने का वादा कर रहे हैं।

उन्होंने आधुनिक समय की डेमोक्रेटिक पार्टी के स्तंभ, विविधता और अल्पसंख्यक समूहों के प्रति पार्टी के समर्पण से पीछे न हटने का वादा किया है। वहीं अगर मार्टिन या विकलर डीएनसी में चुने जाते हैं, तो 2011 के बाद से डीएनसी का नेतृत्व करने वाले पहले श्वेत व्यक्ति होंगे।

इसके अलावा इस दौड़ में कार्यकर्ता और लेखिका मैरिएन विलियमसन, मैरीलैंड के पूर्व गवर्नर और बाइडन प्रशासन के अधिकारी मार्टिन ओ मैली, तथा फैज शाकिर भी शामिल हैं।  शाकिर ने पार्टी के भीतर व्यापक बदलावों की मांग की है। उन्होंने श्रमिक संघों के साथ अधिक समन्वय, नस्ल और लिंग के आधार पर वर्गीकृत अल्पसंख्यक समूहों पर कम ध्यान देने जैसे मुद्दे उठाए हैं। शाकिर ने डीएनसी में मुस्लिम कॉकस के निर्माण का विरोध किया।

कुछ डेमोक्रेटिक नेता अपनी पार्टी की दिशा को लेकर चिंतित हैं। डीएनसी उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार और कैनसस डेमोक्रेटिक चेयर जीना रिपास ने कहा मैं सकारात्मक और आशावादी हूं। मैं इसे वास्तविक समय में देख रही हूं और सोच रही हूं कि हम वास्तव में संकट में हैं, क्योंकि मुझे बदलाव की इच्छा नहीं दिख रही है।

दो सप्ताह से कम समय में हो रहे चुनाव
डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी चुनाव ट्रंप के शपथ ग्रहण के दो सप्ताह से भी कम समय बाद हो रहे हैं। डेमोक्रेटिक नेता नए प्रशासन में आकार ले रहे कार्यकारी आदेशों, क्षमादानों, कार्मिक परिवर्तनों और विवादास्पद संबंधों की विशाल मात्रा का सामना करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगला डीएनसी अध्यक्ष डेमोक्रेटिक प्रतिक्रिया का चेहरा होगा। साथ ही पार्टी के ब्रांड को सुधारने में मदद करेगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code