1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. UPSC परिणाम घोषित : प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान, कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन
UPSC परिणाम घोषित : प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान, कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन

UPSC परिणाम घोषित : प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान, कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए।  इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल रही हैं। डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग व आकाश गर्ग को क्रमशः तीसरा, चौथा व पांचवां स्थान मिला है।

वरीयता सूची में शीर्ष 20 स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी

UPSC CSE Mains 2024 का परिणाम अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। गत वर्ष 16 जून को आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में यूपीएससी ने कुल 1009 चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। कुल 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए था।

इस वर्ष जनरल कैटेगरी के 335 उम्मीदवार हैं जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 109, OBC वर्ग के 318 उम्मीदवार हैं। UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 के इंटरव्यू 17 अप्रैल तक हुए थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत गत सात जनवरी से हुई थी। मेन्स में पास होने वाले 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की स्नातक शक्ति ने बीएचयू से पोस्ट ग्रेजुएट पूरा किया

जहां तक शक्ति दुबे का सवाल है तो उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। इसके बाद उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से बॉयोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट पूरा किया और वर्ष 2018 से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल अफेयर्स चुने और UPSC की कठिन परीक्षा में टॉप किया।

शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का पूरा श्रेया अपने परिवार को दिया है क्योंकि करीब सात वर्षों की मेहनत के बाद आज उनका सपना साकार हुआ है। शक्ति की इस अपार सफलता के बाद उनके परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code