1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. राष्ट्रीय वॉलीबॉल : मेजबान यूपी की महिलाएं क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन केरल से परास्त
राष्ट्रीय वॉलीबॉल : मेजबान यूपी की महिलाएं क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन केरल से परास्त

राष्ट्रीय वॉलीबॉल : मेजबान यूपी की महिलाएं क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन केरल से परास्त

0
Social Share

वाराणसी, 9 जनवरी। मेजबान उत्तर प्रदेश का यहां 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में संघर्षपूर्ण सफर शुक्रवार को समाप्त हो गया, जब मेजबान महिलाएं गत चैम्पियन केरल के हाथों क्वार्टर फाइनल में हार गईं। यूपी की पुरुष टीम गुरुवार को पांच सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग में रेलवे के हाथों परास्त हो गई थी।

केरल व रेलवे की टीमें दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में

वाराणसी नगर निगम के सहयोग से डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में (सिगरा) में आयोजित प्रतियोगिता के छठे दिन केरल के अलावा हरियाणा, राजस्थान व गत उपजेता रेलवे की महिलाएं भी सेमीफाइनल में पहुंच गईं। वहीं पुरुष वर्ग में गत उपजेता सर्विसेज ने गत चैम्पियन राजस्थान की चुनौती तोड़ी। सर्विसेज के अलावा रेलवे, पंजाब व केरल ने भी अंतिम चार का सफर तय कर लिया। इस प्रकार केरल व रेलवे की टीमें दोनों वर्गों के अंतिम चार में जा पहुंची हैं।

केरल की तेजी के सामने ज्यादा संघर्ष नहीं कर सकीं यूपी की महिलाएं

एक दिन पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के साथ राष्ट्रीय वॉलीबॉल के इतिहास में नए अध्याय का सृजन करने वाली यूपी महिला टीम को शक्तिशाली केरल के हाथों सीधे सेटों में 0-3(10-25, 20-25, 18-25) से शिकस्त खानी पड़ी। पूरे मैच के दौरान केरल की खिलाड़ियों ने गजब का तालमेल और आक्रामकता दिखाई।

​केरल की रणनीति में फ्रंट रो और बैक रो के खिलाड़ियों के बीच शानदार सामंजस्य देखने को मिला। नेट पर अन्ना और अनुश्री ने यूपी के आक्रमण को ब्लॉक करने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अनुभवी सेटर नीतू ने अपनी कलात्मकता से अटैकर के लिए शानदार गेंदें सेट कीं, जिससे यूपी का डिफेंस पूरी तरह लड़खड़ा गया। बैक रो में अनघा ने ‘आउटसाइड हिटर’ के रूप में अपनी ताकत दिखाई और टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक जुटाए। अन्न. वी ने बतौर ऑल-राउंडर और भूमिका ने डिफेंस में टीम को मजबूती प्रदान की।

केरल की महिलाएं अब हरियाणा से मुलाकात करेंगी

उपाधि रक्षा के लिए तैयार केरल की अब सेमीफाइनल में हरियाणा से मुलाकात होगी, जिसने पश्चिम बंगाल को 3-0(25-16, 25-22, 25-19) से हराया। अन्य क्वार्टर फाइनल राजस्थान ने चंडीगढ़ को 3-1(25-9, 25-19, 23-25, 25-22) से हराया। राजस्थान की अब गत उपजेता रेलवे से टक्कर होगी, जिसने तमिलनाडु को 3-1 (25-16, 25-22, 22-25, 25-22) से शिकस्त दी।

पुरुष वर्ग में गत उपजेता सर्विसेज ने चैम्पियन राजस्थान को बाहर किया

उधर ​पुरुष वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में रेलवे ने हरियाणा की कड़ी चुनौती को 3-1 (25-20, 25-17, 22-25, 25-23) से पार करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। रेलवे की अब गत उपजेता सर्विसेज से टक्कर होगी, जिसने पिछले चैम्पियन राजस्थान को 3-0(25-17, 25-12, 25-23) से परास्त किया।

रेलवे के साथ पंजाब व केरल के पुरुष भी अंतिम चार में

अन्य क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने झारखंड को 3-1(19-25, 25-18, 25-13, 25-14) से हराया। पंजाब की अब केरल से मुलाकात होगी, जिसने पांच सेटों तक खिंचे दिन के इकलौते क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु पर जबर्दस्त संघर्ष के बाद 3-2(24-26, 25-23, 21-25, 25-23, 15-9) से जीत हासिल की।

अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में भी खेल और राजनीति का संगम देखने को मिला। आज के मैचों के दौरान मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंडलायुक्त श्री एस. राजलिंगम पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। ​इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी और सचिव सर्वेश पांडेय ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

शनिवार को खेले जाएंगे दोनों वर्गों के सेमीफाइनल

शनिवार को दोनों वर्गों के सेमीफाइनल खेले जाएंगे, जो रविवार (11 जनवरी) को होने वाले ग्रैंड फिनाले की अंतिम तस्वीर सुनिश्चित करेंगे।

महिला वर्ग सेमीफाइनल

  • ​मध्याह्न 12.00 बजे : केरल बनाम हरियाणा।
  • ​अपराह्न 02.00 बजे : राजस्थान बनाम रेलवे।

​पुरुष वर्ग सेमीफाइनल

  • अपराह्न 04.00 बजे : रेलवे बनाम सर्विसेज।
  • ​शाम 06.00 बजे : पंजाब बनाम केरल।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code