1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. राष्ट्रीय वॉलीबॉल : यूपी की महिलाओं ने रचा इतिहास, पहली बार अंतिम 8 में, मेजबान पुरुषों की चुनौती टूटी
राष्ट्रीय वॉलीबॉल : यूपी की महिलाओं ने रचा इतिहास, पहली बार अंतिम 8 में, मेजबान पुरुषों की चुनौती टूटी

राष्ट्रीय वॉलीबॉल : यूपी की महिलाओं ने रचा इतिहास, पहली बार अंतिम 8 में, मेजबान पुरुषों की चुनौती टूटी

0
Social Share

​वाराणसी, 8 जनवरी। मेजबान उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने गुरुवार को यहां 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के इतिहास में नए अध्याय का सृजन किया और ओडिशा पर रोमांचक जीत से पहली बार क्वार्टर फाइनल में जा पहुंचीं। लेकिन लीग चरण में अपराजेय रहते हुए पूर्व क्वार्टर तक पहुंचे मेजबान पुरुष प्लेऑफ की अंतिम बाधा पार नहीं कर सके और कड़े संघर्ष में भारतीय रेलवे के हाथों परास्त होने के साथ ही चुनौती गंवा बैठे।

यूपी महिला टीम ने ओडिशा से पहले गुजरात पर दर्ज की कठिन जीत

सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में वाराणसी नगर निगम के सहयोग से जारी प्रतियोगिता के पांचवें दिन महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 3-1(25-23, 27-25, 23-25, 25-23) से परास्त किया।

ग्रुप सी लीग दौर में अपने सभी चारों मैच जीतकर बीती रात पूर्व क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का करने वाली यूपी टीम आज ही पूर्वाह्न ​सवा दो घंटे तक खिंचे प्ले-ऑफ मुकाबले में गुजरात पर 3-2(25-16, 23-25, 18-25, 25-15, 15-7) की संघर्षपूर्ण जीत से क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग में पहुंची थी, जहां उसने अपराहन ओडिशा को किनारे लगाया।

गुजरात व ओडिशा के खिलाफ यूपी की जीत की मुख्य सूत्रधार सेटर आर्या रहीं, जिन्होंने अपनी अंगुलियों के जादू से शानदार ‘बॉल सेट’ किए। उनकी सटीक सेटिंग का पूरा फायदा काजल और प्रियंका जैसी अटैकर्स ने उठाया और विपक्षी पाले में धुआंधार स्मैश की बौछार कर दी। डिफेंस में लिब्रो जान्सी ने अविश्वसनीय कलेक्शन दिखाए जबकि नेट पर मीना और नीलू ने अपनी ब्लॉकिंग से प्रतिद्वंद्वी के हमलों को नाकाम कर दिया। गुजरात व ओडिशा की हार का मुख्य कारण उनका कमजोर बॉल पास और अंत में बिखरा हुआ तालमेल रहा।

क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन केरल से होगी टक्कर

क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के साथ ही यूपी महिला टीम ने फेडरेशन कप के लिए स्वतः अर्हता हासिल कर ली है। मेजबान महिलाओं की अब शुक्रवार को पहले क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन केरल से टक्कर होगी। क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में पश्चिम बंगाल की हरियाणा, राजस्थान की चंडीगढ़ और गत उपेजता ​रेलवे की तमिलनाडु से मुलाकात होगी, जिसने क्वार्टर फाइनल क्वालिफाइंग में हिमाचल प्रदेश को 3-0 (25-15, 29-27, 25-12) से हराया।

उत्तराखंड को हराने के बाद यूपी के पुरुष रेलवे से कड़े संघर्ष में हारे

उधर पुरुष वर्ग के पांच सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल क्वालीफाइंग में यूपी को रेलवे के हाथों 2-3(19-25, 25-2, 25-22, 21-25,12-15) से पराजय झेलनी पड़ी। यूपी ने इसके पूर्व दिन में प्ले-ऑफ मुकाबले में उत्तराखंड को 3-1(28-30, 25-21, 25-23, 25-17) से मात दी थी।

रेलवे के खिलाफ मैच में यूपी की ओर से रजनीश सिंह और शहीद आलम के पावरफुल शॉट्स और यूनिवर्सल सूर्यांश के ऑलराउंड प्रदर्शन ने रेलवे को मुश्किल में डाले रखा, लेकिन अंत में रेलवे के अनुभव ने बाजी मार ली। रेलवे के अटैकर रोहित, शाहिद व तनिष्क और ब्लॉकर संजय मलिक व शुभम के सामने यूपी का डिफेंस टिक नहीं सका। यूनिवर्सल रोहित के ऑलराउंड प्रदर्शन ने रेलवे की जीत सुनिश्चित की।

पुरुष वर्ग की क्वार्टर फाइनल लाइनअप तय

रेलवे की अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हरियाणा से मुलाकात होगी। क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में गत चैम्पियन राजस्थान व गत उपजेता सर्विसेज आमने-सामने होंगे जबकि झारखंड की पंजाब और तमिलनाडु की केरल से टक्कर होगी। केरल ने क्वार्टर फाइनल क्वालिफाइंग में कर्नाटक को 3-0 (25-17, 28-26, 25-18) से परास्त किया।

अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

​आठ दिवसीय चैम्पियनशिप के पांचवें दिन राजनीति और खेल जगत के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। ​इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जगदीश पटेल, एमएलसी धर्मेंद्र राय और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ‘बबलू’ ने खिलाड़ियों के खेल कौशल की सराहना की।

इसके अलावा विद्यासागर राय, कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, डीआरएम आशीष जैन और आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शुक्रवार को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैचों का कार्यक्रम

पुरुष वर्ग

  • मध्याह्न 12.00 बजे : हरियाणा बनाम रेलवे।
  • ​अपराह्न 2.00 बजे : सर्विसेज बनाम राजस्थान।
  • ​अपराह्न 4.00 बजे : झारखंड बनाम पंजाब।
  • ​शाम 6.00 बजे : तमिलनाडु बनाम केरल।

महिला वर्ग

  • दोपहर 12.00 बजे : केरल बनाम उत्तर प्रदेश।
  • ​अपराह्न 2.00 बजे : पश्चिम बंगाल बनाम हरियाणा।
  • ​अपराह्न 4.00 बजे : राजस्थान बनाम चंडीगढ़।
  • ​शाम 6.00 बजे : रेलवे बनाम तमिलनाडु।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code