
बेंगलुरु, 1 मार्च। महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-2 में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को छह विकेट से मात दी। मौजूदा सत्र में वॉरियर्स की चार मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है जबकि गुजरात जाएंट्स का अब तक तीन मैचों में खाता नहीं खुल सका है।
Grace Harris is now the orange cap holder and also the Player of the Match from tonight's #UPWvGG clash
Scorecard
https://t.co/4LUKvUMAOB#TATAWPL | #UPWvGG | @UPWarriorz | @189Grace pic.twitter.com/wzAjMG8sdN
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2024
ग्रेस हैरिस की नाबाद अर्धशतकीय पारी
यूपी वॉरियर्स की इस जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्रेस हैरिस के महत्वपूर्ण नाबाद अर्धशतक (नाबाद 60 रन, 33 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) का अहम अंशदान रहा। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवरों में 143 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे यूपी वॉरियर्स ने 15.4 ओवरों में चार विकेट गंवाते हुए हासिल कर लिया।
An unbeaten 60* off 33 with strokes like these
Grace Harris finishes the job for the @UPWarriorz
Scorecard
https://t.co/4LUKvUMAOB#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/PI2Zuz212F
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2024
ग्रैस हैरिस के अलावा कप्तान अलिसा हीली ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की बुनियाद रखी। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 42 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज किरन नवगिरे ने 12 रनों का योगदान दिया जबकि चमारी अटापट्टु ने 11 गेंदों पर 17 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। जाएंट्स की तरफ से तनुजा कंवर ने तीन ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिए। मेघना और कैथरीन को एक-एक सफलता मिली।
That
to
wins feeling
What was your highlight of the match @UPWarriorz fans?#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/yKfjy0eBEX
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2024
इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात जाएंट्स ने पांच विकेट पर 142 रन बनाए थे। फोबे लिचफील्ड ने 35 और एश्लीघ गार्डनर ने 30 रनों का योगदान दिया। दोनों ने 31 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टन ने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। राजेश्वरी गायकवाड़ को एक सफलता मिली।