यूपी : पुलिस हिरासत में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
लखनऊ, 30 जुलाई। उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में सरेआम गोलियों से भून दिए गए बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने बताया कि प्रयागराज में पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की हत्या में वकील विजय मिश्रा की भी कथिततौर पर बड़ी भूमिका है।
यूपी पुलिस की मानें तो उमेश पाल की हत्या में वकील विजय मिश्रा ने अतीक गैंग के लिए मुखबिर की भूमिका निभाई और उन्होंने हत्या से पूर्व शूटरों को उमेश पाल के लोकेशन की जानकारी दी थी। खबरों के अनुसार एसटीएफ ने वकील विजय मिश्रा को शनिवार देर रात लखनऊ के गोमतीनगर स्थित होटल हयात लिगेसी के बाहर से गिरफ्तार किया है।
विजय पर प्रयागराज में एक व्यवसायी से 3 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप
पुलिस का कहना है कि अतीक का केस लड़ने वाले वकील विजय मिश्रा प्रयागराज में एक व्यवसायी से जबरन वसूली की कोशिश कर रहे थे और इस संबंध में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वकील विजय मिश्रा पर व्यापारी से तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है और प्रयागराज के अतरसुइया थाने में वकील मिश्रा के खिलाफ रंगदारी के केस में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या के बाद प्लाईवुड व्यापारी मोहम्मद सईद ने अतरसुइया थाने में वकील विजय मिश्रा पर जबरन तीन करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। व्यापारी मोहम्मद सईद का कहना है कि वकील विजय मिश्रा ने उसे पैसे न देने की एवज में जान से मारे जाने की धमकी दी।
गौरतलब है कि वकील विजय मिश्रा के मुवक्किल अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को तीन बदमाशों ने प्रयागराज के अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपित थे। प्रयागराज की अदालत अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल अपहरण के केस में उम्रकैद की सजा सुना चुकी थी।
यूपी पुलिस का कहना है कि अतीक की हत्या के बाद से उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और गुडडू मुस्लिम उसके गैंग की कमान संभालने के साथ अब भी रंगदारी और फिरौती का कारोबार चला रहे हैं।