यूपी : बरेली में यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शुरू, मेयर उमेश गौतम ने किया उद्घाटन
बरेली, 20 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शनिवार से यहां 10वीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा एथलेटिक्स चैमपियनशिप 2025-26 शुरू हुई। बरेली के मेयर उमेश गौतम ने बीएल एग्रो स्टेडियम में इस दो दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन किया।
यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की देखरेख में यह चैम्पियनशिप बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा बीएल एग्रो के सहयोग से आयोजित की जा रही है और इसमें राज्य के अलग-अलग जिलों के पैरा-एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल, यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक और बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खंडेलवाल और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया में पैरा-पावरलिफ्टिंग के चेयरमैन व यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विशेष सदस्य जे.पी. सिंह अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

कई पैरालम्पियनों ने भी उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई
उत्तर प्रदेश के एथलीट ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर शानदार टैलेंट दिखा रहे हैं और गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस इवेंट में कई जाने-माने एथलीट अपने साथी खिलाड़ियों को प्रेरित और मोटिवेट करने के लिए मौजूद थे। खास मेहमानों में साक्षी कसाना (ओलम्पियन, डिस्कस थ्रो), प्रीति पाल (पैरालम्पिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट – पैरा एथलेटिक्स), सिमरन शर्मा (पैरालम्पिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट – पैरा एथलेटिक्स), विनय (विश्व चैम्पियन, गोल्ड मेडलिस्ट – 72 kg जूनियर कैटेगरी), सुवर्णा राज (पैरा एथलीट और मेडलिस्ट – पावरलिफ्टिंग), जैनब खातून (पैरा एथलीट और मेडलिस्ट – पावरलिफ्टिंग) शामिल थे।
मुख्य अतिथि उमेश गौतम ने पैरा-एथलीट्स के दृढ़ संकल्प और जुझारूपन की तारीफ की और दिव्यांग एथलीट्स को सशक्त बनाने वाले समावेशी खेल मंच बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बीएल एग्रो को पिछले वर्ष बरेली में पैरा-ओलम्पिक स्टेट चैम्पियनशिप की शानदार शुरुआत करने और बरेली शहर को पहचान दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।

बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स की बढ़ती रफ्तार पर जोर दिया और ग्रासरूट और स्टेट लेवल पर टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
पैरालम्पियन पदक विजेता विनय व अरुणमोली पुरस्कृत
इसी कार्यक्रम में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज ने इंडियन पैरा पावरलिफ्टिंग स्टार विनय 72kg जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट को 10 लाख रुपये और अरुणमोली अरुणागिरी वर्ल्ड पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 86+ kg कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को एक लाख के नकद ईनाम से सम्मानित किया।
आशीष खंडेलवाल यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए
कार्यक्रम के दौरान बीएल एग्रो के एम.डी. आशीष खंडेलवाल को उत्तर प्रदेश पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। वह इससे पहले एसोसिएशन के संरक्षक थे।
