यूपी : अखिलेश पर ओपी राजभर ने दिया फिर बड़ा बयान, कहा- हम सपा प्रमुख को AC कमरे से निकालकर रहेंगे
लखनऊ, 25 मई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक दिन पहले अखिलेश यादव को जनता के बीच जाने की नसीहत देकर और सदन में सपा सदस्यों के विरोध प्रदर्शन में शामिल न होकर सबको चौंका दिया था। राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। इन कयासबाजियों के बीच राजभर ने एक बार फिर अखिलेश पर बयान दिया है। उन्होंने गठबंधन न छोड़ने का दम भरते हुए दावा किया- ‘हम अखिलेश यादव को एसी कमरे से निकालकर रहेंगे।’
मीडिया से बातचीत में राजभर ने कहा-‘अखिलेश कैसे नहीं निकलेंगे? हम निकालेगें।’ उन्होंने कहा कि गठबंधन खड़ा है। गठबंधन जारी रहेगा। 2024 के आम चुनाव में भी हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ‘मैंने अखिलेश यादव से 4-5 बार कहा कि हम अपने संदेश के साथ लोगों के पास गए और हमने 125 सीटें जीतीं। हमें फिर से लोगों के पास जाना चाहिए और रोटी, कपड़ा, मकान और दवाई के बारे में बात करनी चाहिए।’
राजभर ने कहा कि मैंने बस इतना कहा है कि बसपा प्रमुख मायावती जी और दिल्ली के कांग्रेस नेता अपने एसी कमरों से बाहर नहीं निकले और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। यदि हम अपने कमरों से बाहर नहीं निकलते हैं तो हमें भी नुकसान होगा।