1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. यूपी : चुनाव आने दो, चाचा-भतीजा दोनों एक हो जाएंगे, बोले ओपी राजभर
यूपी : चुनाव आने दो, चाचा-भतीजा दोनों एक हो जाएंगे, बोले ओपी राजभर

यूपी : चुनाव आने दो, चाचा-भतीजा दोनों एक हो जाएंगे, बोले ओपी राजभर

0
Social Share

लखनऊ, 2 मई। समाजवादी पार्टी में उथल- पुथल का दौर रहा चल रहा है। मुस्लिम नेता एक के बाद एक समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाने के साथ मुस्लिम समाज की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव भी अलग रहा पकड़ते नजर आ रहे हैं।

इसी पर सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अखिलेश और चाचा शिवपाल के बीच चल रही तकरार पर कहा कि शिवपाल यादव मीडिया में बयान दे चुके है कि यदि अखिलेश यादव को लगता है। वे भाजपा में जा रहे हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल दें। इसका स्पष्ट अर्थ यह निकलता है। वह अभी भी समाजवादी पार्टी में है और कहीं नहीं जा रहे हैं। चुनाव आने दीजिए चाचा-भतीजे एक हो जाएंगे।

  • यूपी में बनेगा तीसरा मोर्चा?-

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से आजम खान के नाराज होने की ख़बरें है वहीं, आजम खान के मीडिया प्रभारी की ओर से अखिलेश के खिलाफ दिए गए बयान ने इसकी ओर इशारा भी किया था, जिसके बाद प्रदेश में आजम खान और शिवपाल यादव की ओर से तीसरा मोर्चा बनाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। इस पर ओपी राजभर ने कहा, “यह बेकार की बातें है। भाजपा की कोशिश किसी भी तरह सपा के गठबंधन को कमजोर करना है, जिससे आने वाले चुनावों में उसका रास्ता साफ हो जाए”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code