उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने आदेश की अवहेलना पर डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया, एडीजी प्रशांत कुमार को मिला चार्ज
लखनऊ, 11 मई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल को पद से हटा दिया है। बुधवार को देर शाम राज्य जारी बयान में बताया गया कि मुकुल गोयल पर यह काररवाई सरकार के आदेश की अवहेलना करने पर की गई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को राज्य के पुलिस महानिदेशक का चार्ज सौंपा गया है जबकि मुकुल गोयल को डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेज दिया गया है।
नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक पद पर भेजे गए मुकुल
राज्य सरकार ने एक बयान में घोषणा करते हुए कहा कि मुकुल गोयल अपने काम में रुचि नहीं ले रहे थे और आदेशों की अवहेलना कर रहे थे। बयान में यह कहा गया है कि उन्हें नागरिक सुरक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया है।
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल ने जुलाई, 2021 में राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने कहा कि वह अपराध नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पुलिसकर्मी संवेदनशील हों और राज्य में लोगों से जुड़े हों।
मुकुल गोयल इससे पहले अल्मोड़ा, जालौन, मैनपुरी, हाथरस, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ जिलों में एसपी/एसएसपी के रूप में काम कर चुके हैं। वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल में भी तैनात थे।
नए डीजीपी की रेस में ये 3 नाम
राज्य सरकार ने तात्कालिक तौर पर भले ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को राज्य के पुलिस महानिदेशक का चार्ज सौंप दिया है, लेकिन इस पद के लिए आरपी सिंह, जीएल मीणा व आरके विश्वकर्मा प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं।