यूपी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जेल बदली गई, जौनपुर से बरेली जेल किया गया शिफ्ट, जानें वजह
लखनऊ, 27 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच जेल में बंद पूर्व सांसद और बसपा उम्मीदवार श्रीकला के पति धनंजय सिंह को जौनपुर जिला जेल से हटाकर बरेली जेल में भेजे गया है। धनंजय सिंह की जेल को क्यों बदला गया है इसे लेकर प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
धनंजय सिंह की जेल बदलने के फैसले पर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि काफी दिनों से ही उन्हें इस जेल से स्थनांतरित करने की चर्चाएं चल रही थीं, धनंजय सिंह को एंबुलेंस के ज़रिए बरेली जेल ले जाया जा रहा है। जहां उन्हें हाई सिक्योरिटी वाली बरेली सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। जौनपुर से बरेली पहुंचने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है।
- आज हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला
वहीं जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला भी आ सकता है। धनंजय सिंह ने जौनपुर की स्पेशल कोर्ट से मिली 7 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में पिछले महीने याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने सजा पर रोक लगाए जाने और अंतिम फैसले तक जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई है।