यूपी चुनाव : बलिया में सुरक्षाकर्मी कर रहा था मतदाताओं को परेशान, सांसद वीरेंद्र सिंह हुए नाराज
बलिया, 3 मार्च। जिले में मतदान के दौरान सुरक्षा कर्मियों के बर्ताव को लेकर कई जगहों पर शिकायत आने के बाद जन प्रतिनिधि भी व्यथित नजर आए। कटान पीड़ितों को पीटने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दूसरी ओर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के सामने ही बीएसएफ का सुरक्षा कर्मी मतदाताओं से अभद्रता करता नजर आया। कुछ देर तक सहन करने के बाद सांसद का भी धैर्य जवाब दे गया। सुरक्षा कर्मी की अभद्रता के बाद नाराज सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सुरक्षा कर्मी को फटकारते हुए आम जनता से सलीके से पेश आने की हिदायत देते हुए मतदान में सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों से उन्होंने शिकायत की।
बलिया में दोकटी कम्पोजिट विद्यालय दोकटी पर मतदाताओं को परेशान कर रहा बीएसएफ के जवान को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने गुरुवार की सुबह मतदान के दौरान ही जमकर लताड़ा। इसके बाद सुरक्षा कर्मी के माफी मांगने के बाद मतदाता अपना मत आसानी से देने लगे। इस बूथ पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त खुद मौजूद थे और उनके सामने ही सुरक्षाकर्मी मतदाताओं से अभद्रता कर रहा था। कई मतदाताओं से अपनी आंखों के सामने ही अभद्रता होते देख वह नाराज हो गए और सुरक्षाकर्मी को व्यवहार में सुधार की कड़ी हिदायत दी।
सुबह से ही मतदाताओं को परेशान कर रहा बीएसएफ का जवान की शिकायत मतदाताओं ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से की। इस दौरान जब सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त मतदान करने आए और लाइन में लगभग 15 मिनट तक खड़ा होने के बाद भी उस जवान का बदसलूकी जारी रहने पर वह नाराज हो गए। इस पर सांसद ने सुरक्षाकर्मी को डांट पिलाई और ड्यूटी करने का सलीका सिखाया। इसके बाद विवाद शांत हुआ तब लोग आसानी से मतदान करने लगे। सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से ही कई मतदाताओं ने इसकी शिकायत की थी। मैंने सोचा मतदान में ऐसा होता है, इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन, जब मैं खुद मतदान करने गया तो इसका सारा नजारा मुझे देखने को मिला। मैं इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करूंगा।