1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. यूपी चुनाव 2022: सपा ने कहा भाजपा को दो वोट, बसपा को हराना है, पत्र वायरल, पढ़ें खबर…
यूपी चुनाव 2022: सपा ने कहा भाजपा को दो वोट, बसपा को हराना है, पत्र वायरल, पढ़ें खबर…

यूपी चुनाव 2022: सपा ने कहा भाजपा को दो वोट, बसपा को हराना है, पत्र वायरल, पढ़ें खबर…

0
Social Share

लखनऊ। 2022 विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अभी चल ही रहा है कि सपा का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें सपा के कमजोर प्रत्याशियों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि जहां भी सपा प्रत्याशी कमजोर पड़ रहा है, वहां पर बसपा को हराने के लिए वह भाजपा उम्मीदवार समेत अन्य को अपना वोट देते हुए समथर्न दें।

वहीं मामले की जानकारी होते ही सपा पार्टी की तरफ से मामले को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर से शिकायत की है। शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को धर दबोचा जाएगा। हालांकि यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। बाकी के दो चरणों की लड़ाई पूर्वांचल की धरती पर लड़ी जा रही है। जब कि छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं, जो प्रदेश की सत्ता का द्वार खोलता रहा है। ऐसे में आखिरी के दो चरणों के मतदान से पहले सपा की तरफ से लेटर जारी होने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने से सपा पार्टी मुखिया समेत अन्य नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश बताया है।

साथ ही सपा ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि भाजपा समाजवादी पार्टी से डर रही है। जिसके कारण इस तरह से हरकत पर उतर आई है। लेकिन इस बार भाजपा को 2017 दोहराना आसान नहीं होगा। वायरल हो रहे पत्र पर सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का हस्ताक्षर भी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code