UP: सीएम योगी ने गोरक्षनाथ को चढ़ाई पहली खिचड़ी, प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
गोरखपुर, 14 जनवरी। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ बतौर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मकर संक्रन्ति के अवसर मंगलवार को तड़के मकर राशि में प्रवेश होने पर शिवावतारी बाबा गोरक्षनाथ को सबसे पहले खिचड़ी चढ़ाई। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-पाठ के बाद सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। इस अवसर पर मैं प्रदेश वासियों संतों, आम जनों को हार्दिक बधाई देता हूं। मकर संक्रांति भारत की पावन परंपरा का ऐसा पर्व है, जो सूर्य देवता को अर्पण का पर्व है। पूरी श्रद्धा के साथ लोग इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं।
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम में लोग इस पर्व को मनाते हैं। सनातन धर्म के लोगों को एक सूत्र में जोड़ने के लिए संतों ने इस परंपरा से जोड़ा। पूर्ब में बिहू, पंजाब में लोहिड़ी, बंगाल-महाराष्ट्र में तिलुआ संक्रांति और उत्तर भारत मे खिचड़ी संक्रांति के रूप में मनाते हैं।
बता दें कि गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिये पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात तथा अन्य प्रान्तों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर में एकत्र हुए हैं। प्रतिवर्ष को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्ध शिवावतारी गोरक्षनाथ मंदिर में परम्परागत रूप से खिचड़ी चढ़ाने का क्रम शुरू हो जाता है। निर्धारित मुहूर्त में सबसे पहले गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा खिचड़ी चढ़ायी जाती है।