लखनऊ, 27 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर से वाराणसी के बीच रविवार को वर्चुअल माध्यम से हवाई सेवा का शुभारंभ किया। यह हवाई सेवा “उड़ान योजना” के तहत प्रारंभ की जा रही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से जुड़े जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह दिल्ली से जुड़े।
पीएम मोदी के संकल्प की पूर्ति करते हुए दिखाई दे रहा यूपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि आज उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संकल्प की पूर्ति करते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा। आज उत्तर प्रदेश के नौ एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हो चुके हैं। यह पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पांच वर्ष पहले यूपी के जो एयरपोर्ट क्रियाशील थे, उनसे देश के मात्र 25 गंतव्यों तक ही यात्रा हो पाती थी। अब हम वर्तमान में प्रदेश से देश के 75 गंतव्यों की यात्रा हवाई मार्ग से कर सकते हैं। आज गोरखपुर से वाराणसी को जोड़ने के लिए आरंभ हुई वायु सेवा अभिनंदनीय है। यह सेवा गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगी।’
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा आरंभ हो जाने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या आठ व कुल फ्लाइट्स की संख्या 12 हो गई है। राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। बीते पांच वर्षों में इस क्षेत्र में व्यापक विस्तार हुआ है। वर्ष 2017 में चार एयरपोर्ट क्रियाशील थे और अब वर्तमान में नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हो गए हैं। इनसे कुल 74 गंतव्य स्थानों के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध है।
इस सेवा से गोरखपुर वासियों को काफी राहत मिलेगी। नई उड़ान के तहत आज से शुरु हुए 78 सीटर विमान से यात्रियों को जल्द पहुंचने की सुविधा मिलेगी, जिससे समय की काफी बचत होगी। बता दें कि विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने कई दिन पहले ही टिकट की बुकिंग शुरू कर दी थी। वाराणसी के लिए 2300 व कानपुर के लिए 3060 रुपये किराया रखा गया है।