1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. यूपी : केशव मौर्य का हमला, कहा- 10 मार्च को बदल जाएगा समाजवादी पार्टी का नाम, हो जाएगा समाप्त पार्टी
यूपी : केशव मौर्य का हमला, कहा- 10 मार्च को बदल जाएगा समाजवादी पार्टी का नाम, हो जाएगा समाप्त पार्टी

यूपी : केशव मौर्य का हमला, कहा- 10 मार्च को बदल जाएगा समाजवादी पार्टी का नाम, हो जाएगा समाप्त पार्टी

0
Social Share

लखनऊ, 8 फरवरी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को 11 बजे उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्त वादी पार्टी रखने वाली है। 100 में से 60 हमारा है, 40 में भी बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा हैं। हमने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश के लोगों की सुरक्षा की गारंटी है। सपा गठबंधन खतरे की घंटी है। उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को मिलक विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद रामलीला मैदान में सभा को संबोधिया किया।

इसके बाद बिलासपुर क्षेत्र के रठौंडा में हुई जनसभा में पहुंचे। शाहबाद में विधायक राजबाला के लिए तो रठौंडा में राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख के लिए वोट मांगे। इस दौरान कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जो दंगा कराने का काम करता था, उसकी हेकड़ी निकालने का काम भाजपा ने किया है। आज वह जेल में पड़ा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद रामपुर समेत पूरे प्रदेश में किसी गुंडे ने मुंह उठाने की कोशिश नहीं की है। सपा की सरकार में पुलिस आजम खां की भैंस को खोजने में पुलिस लगी रहती थी, लेकिन भाजपा की सरकार में इसी पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसा।

अब उत्तर प्रदेश में 400 सीटों का सपना देखने वाले रामपुर की सीट बचाने की कोशिश करें। जब वह रामपुर नहीं जीत सकते मैनपुरी नहीं जीत सकते तो 2017 की तरह 47 संख्या पार नहीं कर सकते। हमने गुंडागर्दी खत्म करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का विकास किया है। सपा ने बड़े बड़े अपराधियों को टिकट दिए हैं। बोले लक्ष्मी जी साइकिल, हाथी, हाथ के पंजे पर बैठकर नहीं आती हैं। वह कमल के फूल पर बैठ कर आती हैं। इसलिए सबको अपने बूथों पर कमल का फूल खिलाना है। बोले जो भाजपा की सरकार ने पांच वर्षो में किया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code