1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. उत्तर प्रदेश : एडीजी प्रशांत कुमार बोले – राज्य पुलिस निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए कटिबद्ध
उत्तर प्रदेश : एडीजी प्रशांत कुमार बोले – राज्य पुलिस निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए कटिबद्ध

उत्तर प्रदेश : एडीजी प्रशांत कुमार बोले – राज्य पुलिस निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए कटिबद्ध

0
Social Share

लखनऊ, 9 जनवरी। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार को कहा कि राज्य पुलिस प्रदेश में निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन मुक्त विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।

राज्य के 95 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित

प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत प्रारंभिक स्तर पर विभिन्न वजहों से राज्य के 95 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। सात चरणों में (दस फरवरी से सात मार्च के बीच) राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 92,821 मतदान केंद्र और कुल 1,74,351 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) बनाए जाएंगे। इनमें 29,138 मतदेय स्थल संवेदनशील के रूप में चिह्नित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सात जिलों -पीलीभीत, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी की सीमा नेपाल से लगी है और इन जिलों के 14 विधानसभा क्षेत्र नेपाल सीमा से सटे हैं। इसके अलावा प्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ सीमावर्ती राज्यों से सटी हैं और इनमें 74 विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं जुड़ती हैं।

चुनाव संबंधी सूचनाओं को दर्ज करने के लिए सभी थानों पर अलग से चुनाव रजिस्टर

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि मतदान केंद्रों में 2017 के सापेक्ष में 2.24 प्रतिशत और मतदेय स्‍थलों में 18.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने दावा किया कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है। बूथों पर भीड़ नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं, चुनाव संबंधी सूचनाओं को दर्ज करने के लिए राज्‍य के सभी थानों पर अलग से एक चुनाव रजिस्टर रखा जाएगा।

अवैध शराब पर अंकुश के लिए संबंधित सीमाओं पर 31 चौकियां स्थापित

प्रशांत कुमार ने बताया कि शस्त्रों के रखरखाव, मरम्मत, साफ सफाई, दंगा निरोधी उपकरणों एवं अन्‍य सुरक्षा उपकरणों तथा साधनों की कमी की आपूर्ति करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। चुनाव में अवैध शराब का दुरुपयोग रोकने के संबंध में उन्‍होंने बताया कि आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय (नेपाल सीमा) और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 31 चौकियों की स्थापना की गई हैं, जिन पर पुलिस बल के साथ आबकारी विभाग के भी लोग मौजूद रहेंगे।

जेलों पर विशेष नजर : 2,676 सीसीटीवी और 71 स्टेटिक जैमर लगाए गए

उन्‍होंने कहा कि जेलों में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए प्रदेश की विभिन्न जेलों में 2,676 सीसीटीवी कैमरे एवं 71 स्टेटिक जैमर लगाए गए हैं। जिलों में 275 और कारागारों में निरुद्ध 869 ऐसे अपराधी चिह्नित किए गए हैं, जो अपरोक्ष रूप से जेल में निरुद्ध रहते हुए निर्वाचन में व्‍यवधान उत्‍पन्‍न कर सकते हैं, लिहाजा उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

अपराधियों एवं तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 576 जांच चौकियां स्थापित

उन्‍होंने बताया कि अपराधियों एवं तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर 107 एवं अंतरराज्यीय सीमा पर 469 जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी, जहां पर 24 घंटे तीन पालियों में पुलिस बल की तैनाती कर एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर नियमित जांच होगी। इसी क्रम में प्रदेश में कुल 11,33,894 लाइसेंसी हथियार में 3,68,490 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं।

समस्त पुलिस बल को एंटी कोविड किट दी जाएगी

उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस कर्मियों को वैक्सीन की डबल डोज लगाने के आदेश दिए गए हैं। समस्त पुलिस बल को एंटी कोविड किट दी जाएगी। इसके साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code