टारौबा, (सैन फर्नांडो, त्रिनिडाड एंड टोबेगो), 29 जुलाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ आज रात यहां नवनिर्मित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले टी20 सीरीज के पहले मैच से भारतीय टीम को आघात लगा, जब पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पूरे दौरे से बाहर हो गए। राहुल की जगह संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट से केएल राहुल का नाम हटा लिया गया है। राहुल की जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम शामिल किया गया है।
फिटनेस की समस्या से जूझ रहे राहुल
हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए केएल राहुल का टीम में इस आधार पर चयन किया गया था कि फिटनेस टेस्ट में पास होने पर ही उन्हें अंतिम 11 में जगह मिलेगी। लेकिन इस बीच राहुल कोविड से संक्रमित हो गए। अब राहुल के पूरी तरह से सीरीज से बाहर हो जाने के बाद उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
भारत को इसी वर्ष अक्टूबर महीने में विश्व कप भी खेलना है। इससे पहले अगस्त में एशिया कप भी है। केएल राहुल आगामी बड़े टूर्नामेंट्स के लिए भारतीय टीम की अहम योजना का हिस्सा हैं। अगर वह फिट होते हैं तो बड़े टूर्नामेंट्स में रोहित के साथ पारी की शुरूआत राहुल ही करेंगे। लेकिन राहुल की मौजूदा फिटनेस समस्याओं को देखकर मैनेजमेंट की परेशानी जरूर बढ़ेगी। अब तक यह साफ नहीं है कि राहुल को पूरी तरह से फिट होने में कितना समय लगेगा।
संजू के लिए शानदार मौका
फिलहाल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन के लिए यह एक शानदार मौका है। लगातार मौके मिलने के बाद भी संजू वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज पांच मैचों की है। ऐसें में अगर सैमसन को खेलने का मौका मिलता है और वह बढिया प्रदर्शन करते हैं तो विश्व कप का टिकट भी कटा सकते हैं।