बेंगलुरु : बाबूसपाल्या इलाके में निर्माणाधीन इमारत ढही, 3 शव बरामद, 16 लोगों के फंसे होने की आशंका
बेंगलुरु, 22 अक्टूबर। बेंगलुरु महानगर में केआर पुरा सीमा के बाबूसपाल्या में भारी बारिश के कारण मंगलवार को एक निर्माणाधीन छह मंजिली इमारत ढह गई। घटनास्थल पर पहुंचे बीबीएमपी अधिकारियों की मौजूदगी में अग्निशमन और आपातकालीन कर्मियों ने अंतिम समाचार मिलने तक तीन श्रमिकों के शव बरामद किए। मलबे में करीब 16 से 17 और श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इमारत के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसियों की मदद से समन्वित प्रयास के तहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की पांच टीमों को फंसे हुए लोगों को नावों की मदद से निकालने के लिए तैनात किया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘हम प्रकृति को रोक नहीं सकते, लेकिन हम वहां हैं। मैं पूरी टीम से जानकारी भी जुटा रहा हूं। मेरा दौरा महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि अगर मैं जाता हूं तो मुझे मीडिया का ध्यान मिलेगा। लेकिन इसका उद्देश्य प्रचार हासिल करना नहीं बल्कि बारिश से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना है।’